तेज रफ्तार पिकअप से टकराए बाइक सवार, 1 मृत -एक युवक की हालत गंभीर

Bike rider collided with high speed pickup, 1 dead - critical condition of a young man
तेज रफ्तार पिकअप से टकराए बाइक सवार, 1 मृत -एक युवक की हालत गंभीर
तेज रफ्तार पिकअप से टकराए बाइक सवार, 1 मृत -एक युवक की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम नेर के स ह्म्स्रमीप गुरुवार दोपहर एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में एक बालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद घायल को नागपुर रेफर कर दिया गया है।
एएसआई रेखन ङ्क्षसह ठाकुर ने बताया कि गुरुवार दोपहर रजोला निवासी 18 वर्षीय अहमदरजा पिता असरारउल हक और 15 वर्षीय हामिदरजा पिता सादिक खान बाइक से छिंदवाड़ा की ओर आ रहे थे। नेर जोड़ पर छिंदवाड़ा की ओर से आ रहे सीमेंट से भरी पिकअप वाहन के चालक ने अचानक गाड़ी काराघाट की ओर काट लिया। बाइक सवार युवक पिकअप से जा टकराए। हादसे में हामिदरजा की मौके पर मौत हो गई। वहीं अहमदरजा को गंभीर चोटें आई है। पुलिस टीम ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद अहमदरजा को चिकित्सकों ने नागपुर रेफर कर दिया है। घटना के बाद आरोपी पिकअप वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पांढुर्ना के राजना में कार ने 4 को मारी टक्कर, 3 नागपुर रेफर
 गुरुवार सुबह एक बेलगाम कार ने बस के इंतजार में सड़क के किनारे खड़े चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। घायलों में से तीन को नागपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि नागपुर जाने बस का इंतजार कर रहे राजना निवासी वामन चोपड़े और गांव के हरेश पराडकर, मधु पराडकर और प्रकाश पराडकर बस स्टैंड में खड़े थे। तभी बैतूल से नागपुर की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर बस स्टैंड पर खड़े लोगों से टकराई। घायलों को पांढुर्ना अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। इनमें से हरेश, मधु और वामन को इलाज के बाद नागपुर रेफर किया गया है। वहीं प्रकाश का पांढुर्ना अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Created On :   25 Dec 2020 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story