- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पोल से टकराकर बाइक सवार की मौत
पोल से टकराकर बाइक सवार की मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । विजय नगर थाना क्षेत्र में बीती रात कृषि उपज मंडी के पीछे विकास नगर के पास बीती रात 1 बजे के करीब तेज रफ्तार से भागती बाइक पोल से टकरा गयी। हादसे में बाइक चालक किशोर के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम कर उसकी पहचान स्थापित कराते हुए प्रकरण को जाँच में लिया है। प्रारंभिक जाँच में पता चला कि मृतक नये साल में अपने दोस्तों से मिलने के लिए घर से निकला था। सूत्रों के अनुसार विकास नगर के पास हुए हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने बताया कि विद्युत पोल से टकराने से एक किशोर की मौत हो गयी। जाँच में पता चला कि मृतक श्री विहार ड्यूप्लेक्स निवासी सुनील वर्मा का 16 वर्षीय पुत्र काव्य वर्मा था। उसके पास मिले मोबाइल से उसकी पहचान करते हुए पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुँच गए। पुलिस के अनुसार सदमे में डूबे परिजनों के अनुसार काव्य रात में बाइक लेकर अपने दोस्तों से मिलने की बात कहकर निकला था। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जाँच में लिया है।
हैलमेट लगाए होता तो बच जाती जान
पुलिस के अनुसार हादसे के वक्त बाइक की गति काफी तेज थी और पोल से टकराने के बाद चालक का सिर पोल से टकरा गया, जिससे सिर में गंभीर चोटें आई थीं। अगर वह हैलमेट लगाए होता तो उसकी जान बच सकती थी।
Created On :   2 Jan 2021 5:24 PM IST