- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कार की टक्कर से बाइक सवार की मौंत
कार की टक्कर से बाइक सवार की मौंत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। खितौला के परैवा क्षेत्र में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। 48 वर्षीय लक्ष्मीप्रसाद प्यासी मैना कुआ क्षेत्र का रहने वाला था। शाम करीब 6.15 बजे लक्ष्मीप्रसाद अपने दोस्त संतोष ठाकुर के साथ खितौला जा रहा था। तभी सामने से आ रही कार क्रमांक एमएच 12-6638ने टक्कर मार दी। घटना स्थल पर ही लक्ष्मी की मौत हो गई।
बस व ट्रक के बीच टक्कर, 6 घायल
बरगी के सुकरी रमनपुर में बस और ट्रक के बीच सुबह के वक्त हुई टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस टक्कर में बस व ट्रक चालक के अलावा बस यात्रियों को भी चोटें आई हैं। घायलों को धूमा के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटनास्थल जरूर बरगी थाने का था लेकिन वहाँ से धूमा पास पड़ता है। इस मामले में जानकारी मिली है कि शर्मा ट्रेवल्स की यात्री बस जो कि नागपुर से जबलपुर आ रही थी और सामने से आ रहा ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचएच 3351 जो कि जबलपुर से नागपुर जा रहा था के बीच भिड़ंत हो गई। यह तो अच्छा हुआ कि यात्रियों को ज्यादा चोटें नहीं आईं।
Created On :   9 Nov 2019 1:38 PM IST