ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत

Bike rider dies due to collision with e-rickshaw
ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत
ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोतवाली थानांतर्गत गुरुवार की रात ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। रिक्शा चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। अभी तक उसका सुराग नहीं मिला है। इटारसी पुलिया के पास जूना जरीपटका निवासी विनय रज्जक (25) गुरुवार को रात 8.45 से 10 बजे के दौरान पिता रामदाल (53) के साथ मोटरसाइकिल (क्र.-एम.एच.-31-ए.यू.-5071) पर बड़कस चौक से चिटनीस पार्क की तरफ जा रहा था। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ई-रिक्क्षा चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर विनय की मोटरसाकिइल को टक्कर मारी। 

बाल-बाल बचा बेटा

हादसे में विनय बाल-बाल बच गया, लेकिन पीछे बैठे उसके पिता सिर के बल मोटरसाइकिल से नीचे गिरे। उन्हें सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के कुछ घंटों बाद ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद ई- रिक्क्षा चालक फरार हो गया। अभी तक ई-रिक्क्षा चालक की पहचान नहीं हुई है। जांच जारी है।

कार का कांच फोड़कर उड़ाए 1 लाख रुपए

उधर वर्धमान नगर में शुक्रवार की शाम को किसी ने व्यापारी के कार का कांच फोड़कर एक लाख रुपए उड़ा दिए। पुलिस परिसर में फुटेज खंगाल रही। अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है। लकड़गंज थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। पीड़ित पडोले नगर निवासी चंद्रशेखर गजभिये (53) है। चंद्रशेखर अनाज व्यापार में दलाली करता है। घटना वाले जिन किसानों से माल खरीदा उन्हें पेमेंट देना था। चंद्रशेखर ने बैंक से तीन लाख रुपए निकाले और लेन-देन के बाद शेष एक लाख रुपए थैली में डालकर कार (एम.एच.-49-बी.-2936) में रखे। शाम करीब साढ़े सात बजे चंद्रशेखर कलमना मार्केट से घर जाने के लिए निकला। वर्धमान नगर में गुलचीज बेकरी से कोई सामान खरीदने के िलए कार रोकी। बेकरी में जाते ही किसी ने कार के दरवाजे का कांच फोड़कर नकदी चुरा ली। पुलिस को सूचना दी गई। आला पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। फुटेज खंगाले, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है।

Created On :   31 Jan 2021 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story