ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Bike rider dies due to tractor collision
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। नवेगांव थाना क्षेत्र के बिंदरई चौराहे पर मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक को गंभीर चोटें आई थी। जिसे इलाज के लिए जुन्नारदेव अस्पताल लाया गया। यहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि नवेगांव थाना क्षेत्र के अखिया निवासी 35 वर्षीय आशाराम कुशराम साप्ताहिक बाजार करने सातगुआरी बाजार गया था। शाम को लौटते वक्त बिंदरई चौराहे पर उसकी बाइक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। परिजनों ने घायल को जुन्नारदेव अस्पताल लाया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात आशाराम की मौत हो गई।

Created On :   12 Feb 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story