ऑटो की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल

Bike rider killed in auto collision, one injured
ऑटो की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल
मौके पर पहुँची पुलिस, जाँच में लिया मामला ऑटो की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के सतनूर पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी। हादसे में घायल एक युवक की मौत हो गई थी। वहीं दूसरे को गंभीर चोटें थी। पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसआई अरविंद बघेल ने बताया कि सोनापीपरी निवासी 20 वर्षीय दीपचंद पिता रामदास कुडोपा अपने दोस्त ललित धुर्वे के साथ हरनाखेड़ी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। सतनूर पेट्रोल पंप के समीप छिंदवाड़ा से परासिया की ओर जा रही एक तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी। हादसे में दीपचंद्र और ललित को गंभीर चोटें आई थी। हादसे में घायल दीपचंद्र की मौत हो गई। इस मामले में ऑटो चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
ट्रक की टक्कर के बाद कार पुल से गिरी, तीन घायल
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि बैंक कॉलोनी निवासी 37 वर्षीय प्रकाश पिता इंद्रनारायण गुप्ता गुरुवार रात पत्नी और बच्ची के साथ गुरुवार रात नागपुर से लौट रहे थे। रात लगभग डेढ़ बजे इमलीखेड़ा चौक पर रांग साइड से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पुल से नीचे गिर गई। हादसे में कार सवार प्रकाश गुप्ता, 6 वर्षीय माना गुप्ता और चालक श्रीवास्तव कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय फिरोज पिता अजमत खान घायल हुए है। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।

Created On :   10 Dec 2021 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story