तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

Bike riders painful death due to high speed car collision
तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत
तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत


 डिटिल डेस्क छिंदवाड़ा/ चौरई। चौरई बाइपास पर शनिवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं लिफ्ट लेकर बाइक पर बैठे एक स्कूल छात्र को गंभीर चोटें आई है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। 
एएसआई बलवंत बघेल ने बताया कि चौरई मंडी में हम्माली करने वाला चांद के धमनिया निवासी 23 वर्षीय अरविंद पिता सिमरू उईके शनिवार शाम को बाइक से घर लौट रहा था। बाइपास स्थित सीतापार चौक पर छिंदवाड़ा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल अरविंद की मौके पर मौत हो गई। बाइक को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। 
लिफ्ट लेकर बाइक पर बैठा छात्र घायल-
शनिवार शाम को स्कूल छूटने के बाद पैदल घर लौट रहे सीतापार निवासी 12 वर्षीय यश ठाकुर ने रास्ते में अरविंद से लिफ्ट ली थी। सीतापार चौक पर तेज रफ्तार कार की टक्कर में अरविंद की मृत्यु हो गई। वहीं यश ठाकुर को गंभीर चोटें आई है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। 

Created On :   25 Jan 2020 11:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story