- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर गिरोह,...
पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर गिरोह, 27 बाइक, तीन ट्रैक्टर-ट्राली जब्त , नाबालिग सहित सात गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले में लगातार बाइक और ट्रैक्टर चोरी की वारदातें सामने आ रही थी। इन चोरों की तलाश में जुटी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली पुलिस ने शातिर चोर गिरोह के सरगना और संरक्षण देने वाले एक वकील समेत सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 27 बाइक और 3 ट्रैक्टर ट्राली जब्त की है। जब्त वाहनों की कीमत 35 लाख रुपए आंकी जा रही है।
एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि कोतवाली पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कोटलबर्री के चैतराम चौरे समेत चार बदमाशों को पकड़ा था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वे गिरोह बनाकर पिछले लगभग एक साल से बाइक चोरी कर रहा है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य साथी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपियों से 27 बाइक और तीन ट्रैक्टर जब्त किए गए। आरोपी सिर्फ छिंदवाड़ा जिले से ही नहीं बल्कि बैतूल, सिवनी से बाइक चोरी किया करते थे। पुलिस ने कोटलबर्री निवासी चैतराम पिता ढोंडू चौरे, संजय पिता बलराम सैयाम, बीजेपानी निवासी श्रीओम पिता बुद्धमान चौरे, जटलापुर निवासी लक्ष्मण पिता आषाडू वर्मा, अज्जू पिता छतन वर्मा, नया बैल बाजार निवासी पवन उर्फ समीर पिता विष्णु वर्मा और एक नाबालिग को पकड़ा गया है।
वकील साहब का था संरक्षण-
चोर गिरोह में शामिल पवन वर्मा उर्फ समीर वकालत कर चुका है। गिरोह को वकील साहब ने ही दम दिया था कि यदि तुम पकड़ा भी गए तो मैं तुम्हें जमानत दिलाऊंगा। इसके बाद गिरोह ने दर्जनों वाहन चोरी कर लिए थे। अब गिरोह के साथ संरक्षण देने वाला पवन भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।
कार्रवाई करने वाली टीम-
चोर गिरोह को पकडऩे वाली टीम में सीएसपी अशोक तिवारी, टीआई मनीषराज भदौरिया, एएसआई राघवेन्द्र उपाध्याय, आरक्षक राहुल शर्मा, अंकित जैन, उत्तम ङ्क्षसह, प्रधान आरक्षक रवि पवार, साइवर टीम से आरक्षक आदित्य रघुवंशी और नितिन रघुवंशी शामिल है।
Created On :   30 July 2020 6:47 PM IST