बीच सड़क पेट्रोल खत्म होने पर बैटरी से चलेगी बाइक

Bike will start on battery after petrol end during ride
बीच सड़क पेट्रोल खत्म होने पर बैटरी से चलेगी बाइक
बीच सड़क पेट्रोल खत्म होने पर बैटरी से चलेगी बाइक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आप बाइक से कहीं जा रहे हैं और रास्ते में पेट्रोल समाप्त हो जाए, तो टेंशन की बात नहीं है। इबैटरी से मोटरसाइकिल चलेगी। रमन विज्ञान केंद्र में ‘रमन नवप्रवर्तन’ का आयोजन किया, जिसका शनिवार को समापन किया गया। रमन विज्ञान केन्द्र में आयोजित इनोवेशन फेस्टिवल में विद्यार्थियों ने अपनी कल्पना शक्ति से नवप्रवर्तन को साकार किया। इको फ्रेंडली हाईब्रीड इलेक्ट्रिक बाइक का मॉडल पेश किया गया। इसकी जानकारी देते हुए मोहम्मद इरफान अंसारी ने बताया कि हमने ऐसी बाइक तैयार की है, जो पेट्रोल और बैटरी दोनों से चल सकती है। महोत्सव में विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशक्ति से विभिन्न मॉडलों को प्रस्तुत किया। 

चार दोस्तों ने मिलकर बनाया

अंजुमन इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र मोहम्मद इरफान ने बताया कि यह मॉडल अमन कुमार शेंडे, आकाश कुशवाहा, मोहम्मद राशिद ने मिलकर बनाया है। इसमें लिथियम बैटरी लगेगी, जो 3 घंटे में चार्ज हो जाती है। यह 50 से 52 किमी की दूरी तय करेगी। बैटरी की कीमत भी 3 हजार रुपए होगी। महोत्सव में दत्ता मेघे पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थी निखित और दीपक कुंजेकर ने इंटीग्रेटेड कूलर और हीटर का मॉडल बनाया है। यह मॉडल गर्मी में कूलर और ठंडी में हीटर का काम करेगा। इसको बैटरी से भी चलाया जा सकता है। तेजस्विनी विद्या मंदिर के छात्र अंश ने टच मिरर विथ एलएडी लाइट का मॉडल प्रस्तुत किया। अंश ने बताया कि इस मॉडल को ब्यूटी पार्लर, सैलून वगैरह में यूज किया जा सकता है। इसमें बड़ा मिरर लगा है, साथ ही इसमें एलएडी लाइट लगे होने से बिजली की भी बचत होती है।

मल्टीपर्पज मॉडर्न व्हीलचेयर

खुश वंजारी और तन्मय दुपारे ने मॉडर्न व्हीलचेयर का मॉडल बनाया है। यह भी टू इन वन है, जो व्हीलचेयर के साथ ही स्ट्रेचर भी बनता है। कई बार देखा जाता है कि अगर व्हीलचेयर में किसी पेशेंट को लाया गया है, तो उसे व्हीलचेयर से स्ट्रेचर तक ले जाने में काफी परेशानी होती है, इसलिए हमने यह मॉडल बनाया है। 
 

Created On :   16 Feb 2020 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story