खड़े ट्रैक्टरमें घुसे बाइकर्स, जीजा की दर्दनाक मौत, साला गंभीर

Bikers entered in standing tractor, painful death of brother-in-law, brother-in-law
खड़े ट्रैक्टरमें घुसे बाइकर्स, जीजा की दर्दनाक मौत, साला गंभीर
खड़े ट्रैक्टरमें घुसे बाइकर्स, जीजा की दर्दनाक मौत, साला गंभीर


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। नागपुर मार्ग पर इमलीखेड़ा के पास दोपहिया वाहन से जा रहे जीजा व साला सड़क के किनारे खड़े एक ट्रैक्टर में घुस गए। इस हादसे में जीजा की मौत हो गई है वहीं उसका नाबालिग साला गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है। मिली जानकारी के अनुसार कमलेश पिता पंचम विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी मोरतलाई लावाघोगरी बेल्डिंग की दुकान संचालित करता है। सोमवार को कमलेश अपने 16 वर्षीय साले रतिलाल पिता श्यामू निवासी डुगंरिया के साथ सामान खरीदी करने के लिए छिंदवाड़ा आया था। रात 7.30 बजे दोपहिया वाहन से वापस लौटते समय इंमलीखेड़ा के पास सड़क के किनारे खड़े एक टै्रक्टर में पीछे से कमलेश व रतिलाल वाहन सहित घुस गए। इस हादसे में ट्रैक्टर में भरी लोहे की सलाखें कमलेश के शरीर में घुस गई थी। वहीं रतिलाल को भी चोटें आई हैं। गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां कमलेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। रतिलाल का उपचार जारी है।
बिना सुरक्षा सड़क के किनारे खड़ा था टै्रक्टर
जिस टै्रक्टर में बाइकर्स घुसे थे उसमें लोहे का सरिया भरा हुआ था। हादसे के दौरान यही सरिया बाइकर्स के शरीर में घुस गए। इस टै्रक्टर में भी अन्य टै्रक्टर की तरह पीछे रेडियम या ऐसा कोई सुरक्षा इंतेजाम नही था, जिससे टै्रक्टर खड़ा है यह समझ आए। यह हालात पूरे जिले में चलने वाले टै्रक्टरों के हैं।

Created On :   25 Nov 2019 11:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story