बिलासपुर की विजीलेंस टीम की रेलवे स्टेशन में दबिश

Bilaspur Vigilance team do Observation at the railway station
बिलासपुर की विजीलेंस टीम की रेलवे स्टेशन में दबिश
बिलासपुर की विजीलेंस टीम की रेलवे स्टेशन में दबिश

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन टीम ने सोमवार को रेलवे स्टेशन में दबिश दी। सीनियर विजीलेंस आफिसर बिलासपुर जोन डी के सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने रेलवे के विभिन्न विभागों में जांच की। करीब पांच घंटे तक विजीलेंस टीम की जांच चलती रही। सुबह 9.50 बजे विजीलेंंस टीम छिंदवाड़ा पहुंची। दो टीमों में बंटकर विजीलेंस अधिकारियों ने टीसी ऑफिस, टिकट बुकिंग ऑफिस, पार्सल आफिस एवं स्टेशन प्रबंधक आफिस में जांच शुरु की। बुकिंग काउंटर में दो कर्मचारियों के पास निजी एवं शासकीय राशि के हिसाब में अंतर पाया गया। पातालकोट एक्सप्रेस से आए टीसी स्टॉफ के पास उपलब्ध राशि का रिकार्ड से मिलान किया गया। एक टीसी द्वारा राशि के संबंध में घोषणा नहीं करना पाया गया। 

प्लेटफार्म पर तौल की व्यवस्था नहीं होने पर जताई नाराजगी

प्लेटफार्म पर पार्सल के तौल की व्यवस्था नहीं होने पर विजीलेंस अधिकारियों ने नाराजगी जताई एवं चार नंबर प्लेटफार्म पर ही तौलकांटा बुलवाकर पातालकोट एक्सप्रेस से आए पार्सल के वजन का मिलान कराया गया। 

रिकार्ड लेकर रवाना हुई टीम

विजीलेंस टीम के सदस्यों ने स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में रिकार्डों की जांच की। मस्टर रोल सहित कुछ दस्तावेजों की छायाप्रति टीम के सदस्य जांच के लिए अपने साथ ले गए। दोपहर तीन बजे के लगभग टीम सड़क मार्ग से नागपुर की ओर रवाना हुई। मुख्य पोस्ट आफिस में स्थित रेलवे के पीआरएस काउंटर में भी पहुंचकर विजीलेंस टीम ने रिकार्ड की जांच की। 

Created On :   25 Sept 2017 7:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story