पुलिस थाने के बाहर खड़े टैंकर से बायोडीजल चोरी, मददगार दरोगा भी चढ़ा हत्थे

Biodiesel theft from a tanker parked outside the police station
पुलिस थाने के बाहर खड़े टैंकर से बायोडीजल चोरी, मददगार दरोगा भी चढ़ा हत्थे
कार्रवाई पुलिस थाने के बाहर खड़े टैंकर से बायोडीजल चोरी, मददगार दरोगा भी चढ़ा हत्थे

डिजिटल डेस्क,पाथर्डी। पुलिस थाने के बाहर खड़े टैंकर से दूसरे टैंकर में बायोडीजल चोरी करवाने और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि आरोपियों ने पुलिस को भी धमकी दी थी। इस दौरान बायोडीजल चोरों को मदद करने वाले दरोगा का भी भंडाफोड़ हुआ। पुलिस कर्मचारी सहित अन्य व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों में भागवत चेमटे सिंगोरी तहसील शेवगांव और पुलिस कर्मचारी दीपक शैंडे शामिल हैं और अन्य तीन भागने में कामयाब हुए हैं। कुछ महीनों पहले पुलिस थाने में डुप्लीकेट बायो डीजल टैंकर पकड़वा कर मामला दर्ज करवाया गया था। शुक्रवार सुबह साढ़े तीन बजे पुलिस थाने के एक कर्मचारी की मदद से आरोपी थाने के बाहर खड़े टैंकर से बायोडीजल निकाल दूसरे टैंकर में भर रहे थे, उसी समय पुलिस थाने में ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारी ईश्वर गर्ज एवं किरण बड़े को आवाज आई, दोनों ने बड़ी चालाकी से भागवत चेमटे आसिफ, शेख दीपक आरोले, विष्णु ढाकणे और चोरी के लिए मदद करने वाले पुलिस कर्मचारी दीपक शैंडे को हिरासत में ले लिया। इनके खिलाफ पड़ताल पुलिस निरीक्षक सुहास चौहान कर रहे हैं, पुलिस तहकीकात के लिए पुलिस कर्मचारी निलेश मस्के और भगवान सानप जुटे हुए हैं।

Created On :   12 Feb 2022 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story