बर्ड फ्लू - 4 पोल्ट्री फार्मों में मुर्गियों की हुई जाँच, टीम ने लिए सैम्पल

Bird Flu - Investigation of Chickens in 4 Poultry Farms, Team Samples
बर्ड फ्लू - 4 पोल्ट्री फार्मों में मुर्गियों की हुई जाँच, टीम ने लिए सैम्पल
बर्ड फ्लू - 4 पोल्ट्री फार्मों में मुर्गियों की हुई जाँच, टीम ने लिए सैम्पल

थम नहीं रहा लोगों में बर्ड फ्लू का खौफ, भोपाल स्थित प्रयोगशाला से आज आ सकती है सैम्पलों की रिपोर्ट 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
शहर और आसपास के इलाकों में पक्षियों की रहस्यमय मौत का सिलसिला जारी है। मंगलवार को पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला की टीम ने चार पोल्ट्री फार्मों में जाकर सभी उम्र की मुर्गियों की जाँच करके उनके सैम्पल लिए। उम्मीद की जा रही है कि बीते 7 जनवरी को भेजे गए पहले सैम्पल की रिपोर्ट बुधवार को आ सकती है। फिलहाल, बर्ड फ्लू का खौफ लोगों में बरकरार है और इसी के चलते चिकन और अंडों की बिक्री का आँकड़ा काफी कम हो गया है। 
टीम ने की मुर्गियों की जाँच - पता चला है कि संभागीय पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला के वरिष्ठ पशु रोग चिकित्सक डॉ. प्रदीप कुमार सोलंकी ने अपनी टीम के साथ फिनिक्स पोल्ट्री के परियट, देहरी स्थित फार्म, अंजली पोल्ट्री फार्म गोसलपुर और एवियन पोल्ट्री फार्म बुढ़ागर में जाकर सभी उम्र की मुर्गियों की जाँच की। जाँच में मुर्गियों में बीमारी के कोई भी लक्षण नहीं मिले। 
इनका कहना है
जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर सभी विभाग अलर्ट पर हैं। भारत सरकार द्वारा बनाई गई गाइडलाइन के मुताबिक एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं, साथ ही लोगों में जागरूकता भी फैलाई जा रही है।
-डॉ. सुनीलकांत बाजपेयी उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग
 

Created On :   13 Jan 2021 8:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story