- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- टीपू सुल्तान की जंयती मनाने पर...
टीपू सुल्तान की जंयती मनाने पर भड़की भाजपा, शिवसेना से कहा - औरंगजेब की भी मनाओ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा उत्तरभारतीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा है कि शिवसेना अब टीपू सुल्तान का जन्म दिन मनाएगी। यह खबर सुनकर झटका लगा है। जिस टीपू सुल्तान ने असंख्य हिंदुओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराया ऐसे क्रूरकर्मा टीपू सुल्तान की जयंती शिवसेना मनाने जा रही है। पांडेय ने कहा कि अब लग रहा है कि सत्ता बरकरार रखने के लिए शिवसेना को औरंगजेब का जन्मदिन मनाने में कोई संकोच नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह नहीं कहा जा सकता है कि शिवसेना को टीपू सुल्तान का इतिहास ज्ञात नहीं है। फिर भी शिवसेना टीपू सुल्तान की जयंती मनाने निकली है। जिन बालासाहेब ठाकरे ने शिवसैनिकों को हिंदुत्व के लिए लड़ना सिखाया, वही शिवसेना टीपू सुल्तान की जयंती मनाए इससे ज्यादा दुखद बात और क्या हो सकती है। भाजपा नेता ने कहा कि सेकुलर बन चुकी शिवसेना को यही पर नहीं रुकना चाहिए, अब उनको औरंगजेब की भी जयंती मनानी चाहिए।
शिवसेना पदाधिकारी ने लगाए पोस्टर
दरअसल मुंबई से सटे मीरा-भाईंदर में शिवसेना की ओर से टीपू सुल्तान की जयंती मनाने के पोस्टर लगाए गए हैं। यह पोस्टर शिवसेना के शहर संगठक सलमान हाशमी ने लगाया है जिसमें अभिनेत्री कंगना रणौत को धमकी देने के बाद चर्चा में आए शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक और निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद शिवसेना में शामिल हुई विधायक गीता जैन की भी तस्वीर है।
Created On :   19 Jan 2021 10:22 PM IST