भाजपा ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं करने के लिए विपक्षी दलों की सरकारों को घेरा

BJP attacked on governments of opposition parties for not reducing VAT on petrol and diesel
भाजपा ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं करने के लिए विपक्षी दलों की सरकारों को घेरा
सियासत भाजपा ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं करने के लिए विपक्षी दलों की सरकारों को घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों की राज्य सरकारों द्वारा पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी न करने के लिए उनकी आलोचना की है। पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि भाजपा शासित राज्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के फैसले के बाद वैट में कटौती कर दी है, लेकिन विपक्ष की राज्य सरकारें पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी लाने के लिए वैट में कमी नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह समझ से परे है कि आम लोगों को राहत क्यों नहीं दे रही है।
 

Created On :   5 Nov 2021 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story