अमरवाड़ा में फर्जी मतदान, बिना आईडी के 39 हजार ने डाला वोट, भाजपा ने की शिकायत

BJP complaint of fake vote in Amarwara, 39 thousand voters without id
अमरवाड़ा में फर्जी मतदान, बिना आईडी के 39 हजार ने डाला वोट, भाजपा ने की शिकायत
अमरवाड़ा में फर्जी मतदान, बिना आईडी के 39 हजार ने डाला वोट, भाजपा ने की शिकायत

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव में मतदाता पर्ची के साथ ही फोटो युक्त पहचान पत्र के आधार मतदान की अनिवार्यता की है। बावजूद इसके छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में 29 अप्रैल को हुए मतदान में फोटो युक्त पहचान पत्र अनिवार्यता का पालन नहीं किया गया है। इपिक वोटर टर्नआउट रिपोर्ट फॉर असेंबली सेगमेंट्स में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 326 मतदान केंद्रों में 39 हजार 528 मतदाताओं ने सिर्फ वोटर स्लिप के आधार पर मतदान किया है। भाजपा ने इस पर सवाल खड़े करते हुए इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की है। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी नत्थनशाह कवरेती ने फर्जी मतदान की आशंका जताते हुए अमरवाड़ा के 326 मतदान केंद्रों में पुनर्मतदान की मांग रखी है।

84 फीसदी मतदान, 75 फीसदी ही इपिक से-
लोकसभा चुनाव में 84.45 प्रतिशत ने मतदान किया। जिसमें करीब 75 फीसदी मतदाता ही इपिक यानी आयोग द्वारा निर्धारित किए गए पहचान पत्र के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचे। बाकी ने बीएलओ द्वारा जारी वोटर स्लिप के आधार पर ही मतदान में हिस्सा लिया। कुल 1,48,537 ने इपिक कार्ड के जरिए मतदान किया। जबकि 39,528 मतदाताओं ने वोटर स्लिप के आधार पर वोट डाले।

बाकी विधानसभा क्षेत्रों में भी यही स्थिति-
भाजपा का आरोप है कि अमरवाड़ा ही नहीं बाकी विधानसभा सीटों में भी आईडी की अनिवार्यता का पालन नहीं किया गया है। भाजपा जिला महामंत्री शिव मालवी और अलकेश लांबा का कहना है कि स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में उक्त बात उठाई थी। उस समय अधिकारियों ने आयोग के निर्देश बताते हुए 12 प्रकार की आईडी को अनिवार्य बताया था। इसके बाद मतदान के दौरान पालन नहीं कराया गया।

एजेंटों की सहमति पर डल गए बिना आईडी वोट-
29 मई को मतदान के दौरान खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं की आईडी को लेकर समस्याएं सामने आई थीं। अधिकांश जगह मतदाताओं के बिना आईडी के पहुंचने पर प्रत्याशियों के एजेंट की सहमति पर मतदान दलों ने मतदान की अनुमति दे दी थी। अब बिना आईडी के मतदान सवालों के घेरे में आ गया है।

इनका कहना है-
भाजपा प्रत्याशी की शिकायत पर सहायक रिटर्निंग आफिसर अमरवाड़ा को जांच के लिए कहा है। जांच के बाद ही इस विषय में बता पाएंगे।
- कविता बाटला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

 

Created On :   11 May 2019 10:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story