यात्रा के लिए खत्म हो ई-पास की जरुरत, भाजपा की सीएम से मांग

BJP demands from CM, No need to E-pass for travelling
यात्रा के लिए खत्म हो ई-पास की जरुरत, भाजपा की सीएम से मांग
यात्रा के लिए खत्म हो ई-पास की जरुरत, भाजपा की सीएम से मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माधव भंडारी ने राज्य सरकार से प्रदेश के भीतर आवागमन के लिए ई-पास की अनिवार्यता को बंद करने की मांग की है। मंगलवार को भंडारी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को पत्र लिखा है। भंडारी ने कहा कि राज्य के भीतर यात्रा पर लगी रोक के कारण परिवहन के लिए ई-पास निकालना पड़ता है। ई-पास की शर्त के कारण नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार राज्य सरकार प्रदेश के भीतर आवागमन पर लगी रोक को हटाए और ई-पास पूरी तरह से बंद करे। साथ ही स्थानीय प्रशासन को दिए गए अधिकार वापस लिए जाए।

भंडारी ने कहा कि किसान और छोटे उद्यमियों को व्यवहार शुरू करने के लिए मदद योजना शुरू करे। इस योजना को सही तरीके से चलाया जाए और इसमें भ्रष्टाचार न होने पाए। भंडारी ने कहा कि  कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य अंतर्गत परिवहन पर पाबंदी लगाई गई है। लेकिन इस दौरान पूरी आर्थिक गतिविधियां रूकने के कारण सभी वर्गों को झटका लगा है। केंद्र सरकार ने आर्थिक व्यवहार पहले की तरह शुरू हो सके इसके लिए राज्य के भीतर आवागमन पर से पाबंदी हटाने के निर्देश दिए थे लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक इस बारे में फैसला नहीं लिया है। 

 

Created On :   25 Aug 2020 12:46 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story