BJP ने नागपुर विभाग स्नातक सीट से संदीप जोशी को दिया टिकट

BJP give ticket to Sandeep Joshi from Nagpur Department Graduation Seat
BJP ने नागपुर विभाग स्नातक सीट से संदीप जोशी को दिया टिकट
BJP ने नागपुर विभाग स्नातक सीट से संदीप जोशी को दिया टिकट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में 1 दिसंबर को विधान परिषद की दो शिक्षक एवं तीन स्नातक निर्वाचन सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए भाजपा ने अपने चार उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी बयान के मुताबिक पार्टी ने जिन चार नामों को तय किया है, उनमें औरंगाबाद विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से शिरीष बोरालकर, पुणे विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से संग्राम देशमुख, नागपुर विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से संदीप जोशी और अमरावती विभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नितिन धांडे शामिल है। विधान परिषद की दो शिक्षक एवं तीन स्नातक निर्वाचन सीटों के लिए चुने गए पांच सदस्यों का कार्यकाल 19 जुलाई 2020 को समाप्त हो गया है। इसके लिए मतदान 1 दिसंबर को होगा।


 

Created On :   9 Nov 2020 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story