विपक्षी दलों की एकता से डर गई है भाजपा : सिंघवी 

BJP is afraid by the unity of opposition parties  :  Singhvi
विपक्षी दलों की एकता से डर गई है भाजपा : सिंघवी 
विपक्षी दलों की एकता से डर गई है भाजपा : सिंघवी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा विपक्षी दलों की एकजुटता से भाजपा डरी हुई है, क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनावों के पहले गैर राजग दल साथ आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि भगवा दल के सहयोगी साथ छोड़ रहे हैं और सत्तारूढ़ पार्टी डूबते हुए जहाज’ की तरह हो गई है। शनिवार को मुंबई कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में सिंघवी ने कहा कि आंकड़ों के हिसाब से सच है कि बहुकोणीय मुकाबले में भाजपा जीतती है। उन्होंने कहा कि हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि मतों का बंटवारा नहीं हो। एच डी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बसपा प्रमुख मायावती का शामिल होना और पांच उपचुनावों के लिए उत्तरप्रदेश में चिर-प्रतिद्वंद्वी मायावती और अखिलेश यादव की निकटता छोटी बात नहीं है।  

मोदी ने किया जनता से विश्वासघात 
सिंघवी ने दावा किया कि गैर राजग दलों के साथ आने की संभावना से वे (भाजपा) भयाक्रांत हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान मोदी सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है। यूपीए सरकार के दौरान कृषि विकास दर 4. 2 फीसदी था। मोदी सरकार में यह आकड़ा 1.9 प्रतिशत पर पहुंच गया। मोदी ने किसानों को उत्पादन खर्च पर 50 फीसदा का लाभ देने का वादा किया था। लेकिन चुनाव के तीन महीने बाद ही सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर कहा कि ऐसा करना संभव नहीं है। यह देश के किसानों के साथ विश्वातघात है। देश में भारी मात्रा में चीनी का उत्पादन होने के बावजूद इस सरकार ने पाकिस्तान से 15 हजार मैट्रीक टन चीनी आयात किया। उन्होंने आरोप लगाया कि राफेल विमान खरीद में बड़ा घोटाला हुआ है। 
 

Created On :   27 May 2018 8:34 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story