- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सुशांत मामले को लेकर आक्रामक है...
सुशांत मामले को लेकर आक्रामक है बीजेपी, फडणवीस से मिले शिवसेना के मंत्री परब
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना नेता तथा प्रदेश के परिवहन तथा संसदीय कार्य मंत्री अनिल परब ने विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है। भाजपा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में शिवसेना के नेता तथा प्रदेश के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे को निशाना बना रही है। परब की फडणवीस से मुलाकात को इससे जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि परब ने इससे इनकार किया है। दैनिक भास्कर से बातचीत में परब ने कहा कि मैंने विधानमंडल की कामकाज सलाहकार समिति की बैठक के मद्देनजर मुलाकात की है। फडणवीस से राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई है।
परब शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी माने जाते हैं। सुशांत मामले की सीबीआई जांच शुरु होने के बाद माना जा रहा है कि ठाकरे सरकार के लिए कुछ मुश्किल खड़ी हो सकती हैं। दूसरी तरफ विधानमंडल कामकाज सलाहकार समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि मदद व पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार के कांग्रेस के सरकार से बाहर निकलने वाले बयान की ओर हमारा ध्यान नहीं है। फडणवीस ने कहा कि महाविकास आघाडी की सरकार अंतर्विरोधों से भरी है। जितने दिन चल रही है उतने दिन ही चलेगी। फडणवीस ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार का गठबंधन अप्राकृतिक गठजोड़ है। ऐसा गठबंधन ज्यादा दिन तक नहीं चल पाता है।
Created On :   25 Aug 2020 9:32 PM IST