- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- BJP is searching for youth through social media, sought opinion on economy
दैनिक भास्कर हिंदी: सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को टटोल रही भाजपा, अर्थव्यवस्था पर मांगी जा रही राय

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की परिकल्पना के बहाने भाजपा विधानसभा चुनाव में युवा वोटरों का मन टटोल रही है। भाजपा सोशल मीडिया के जरिए युवा वोटरों तक पहुंचकर उनकी राय जान रही है। शुक्रवार को भाजपा के नए मतदाता अभियान समिति के सदस्य विक्रांत पाटील ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को अगले पांच साल में पांच ट्रिलियन ड्रालर की बनाने की घोषणा की है। इसके तहत मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन ड्रालर की करने का लक्ष्य रखा है। जिससे देश की 5 ट्रिलियन ड्रालर अर्थव्यवस्था में महाराष्ट्र की ओर से 1 ट्रिलियन ड्रालर का योगदान दिया जा सके। इसलिए विधानसभा चुनाव में भाजपा सोशल मीडिया के माध्यम से युवा वोटरों तक पहुंच रही है। पाटील ने कहा कि हम युवा वोटरों से 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दृष्टि से उनकी सहभागिता और सुझाव मांग रहे हैं। युवा नए उद्यमी बनकर इसमें अपना योगदान दे सकते हैं। इसके अलावा 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए युवा वोटरों से सुझाव मंगाए जा रहे हैं। पाटील ने कहा कि युवा वोटरों की ओर से मिले सुझावों का संकलन करके मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा। इसमें से मुख्यमंत्री अच्छे सुझावों को नीतिगत फैसलें में शामिल करेंगे।
कॉफी विथ यूथ
पाटील ने बताया कि भाजपा युवा वोटरों को जोड़ने के लिए कॉफी विथ यूथ कार्यक्रम का राज्य में 51 जगहों पर आयोजन कर रही है। कॉफी विथ यूथ के माध्यम से युवा वोटरों से भाजपा के युवा विधायक और सांसद विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हैं। पाटील ने बताया कि चंद्रपुर, ठाणे, पुणे जैसे शहरों में इस तरह का आयोजन हो चुका है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: बीजेपी ने जारी की फाइनल लिस्ट, खडसे की बेटी मुक्ताईनगर से टिकट
दैनिक भास्कर हिंदी: Election: महाराष्ट्र-हरियाणा में नामांकन का अंतिम दिन, फडणवीस ने भरा पर्चा
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, सुशील राणे को मिला कांकावली से टिकट
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, बावनकुले पर सस्पेंस बरकरार
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, पृथ्वीराज चव्हाण को दक्षिण कराड़ से उतारा