भाजपा नेता आशीष शेलार को जान से मारने की धमकी, पुलिस से की शिकायत

BJP leader Ashish Shelar threatened call to kill, complaint to police
भाजपा नेता आशीष शेलार को जान से मारने की धमकी, पुलिस से की शिकायत
धमकी भाजपा नेता आशीष शेलार को जान से मारने की धमकी, पुलिस से की शिकायत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा अध्यक्ष और विधायक अशीष शेलार को जान से मारने की धमकी दी गई है। शेलार के बांद्रा स्थित कार्यालय में पत्र भेजकर यह धमकी दी गई है। मामले में शेलार की ओर से बांद्रा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत की गई है। पत्र भेजने वाले ने अपना नाम नहीं लिखा है लेकिन इसमें उन्हें टुकड़े-टुकड़े कर समुद्र में फेंकने की धमकी दी है। पत्र में भाजपा और सत्ता में उसकी सहयोगी एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली बालासाहेबांची शिवसेना के लिए भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। शिकायत के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति ने शुक्रवार को शेलार के ऑफिस के बाहर लगे लेटर बॉक्स में यह धमकी भरा पत्र डाला है। मुंबई पुलिस फिलहाल शिकायत की प्राथमिक छानबीन में जुटी हुई है। इससे पहले भी शेलार को धमकी मिल चुकी है। 

Created On :   27 Jan 2023 8:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story