बयान: केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर बोले- मुझे मुख्यमंत्री पद का लालच नहीं

BJP leader narendra singh said I am not lured by cm post I am only a small party worker
बयान: केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर बोले- मुझे मुख्यमंत्री पद का लालच नहीं
बयान: केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर बोले- मुझे मुख्यमंत्री पद का लालच नहीं

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिरने के बाद अब इस बात पर हलचल तेज हो गई है कि प्रदेश में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नेता चुना जाएगा और शिवराज ही प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे। हांलाकि इस दौड़ में बीजेपी के दिग्गज नेता और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रभात झा, नरोत्तम मिश्रा और उमा भारती के नाम की चर्चा है। 

मुख्यमंत्री पद को लेकर केन्द्रीय मंत्री तोमर का कहना है कि मैं मध्यप्रदेश भाजपा का एक कार्यकर्ता हूं। पार्टी मुझे जो काम, दायित्व देती है, उसे में पूरी जिम्मेदारी से पूरा करता हूं। न में कभी किसी बड़े पदों की स्पर्धा का हिस्सा रहा। इसके अलावा किसी कार्यकर्ता को और कुछ नहीं सोचना चाहिए। मुझे किसी भी पद का कोई लालच नहीं है। 

तोमर ने कहा कि बीजेपी हमेशा से ही औछी राजनीति के खिलाफ रही है, और आज भी उसके खिलाफ है। जहां तक मध्य प्रदेश के राजनैतिक घटनाक्रम का सवाल है उसमें कांग्रेस की अपनी ही आंतरिक प्रतिस्पर्धा की ही शिकार है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के 22 विधायक जो कि सिधिंया समर्थक थे, जिन्होनें राज्य की कांग्रेस सरकार से इस्तीफा देना कांग्रेस पार्टी की समस्या है।  वे ही इसके लिए जिम्मेदार हैं।

 

Created On :   20 March 2020 8:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story