शॉटगन और यशवंत सिन्हा 1 दिसंबर को महाराष्ट्र में पार्टी से नाराज नेताओं से करेंगे मुलाकात

bjp leader shatrughan sinha and yaswant sinha will come to vidarbha on 1 december
शॉटगन और यशवंत सिन्हा 1 दिसंबर को महाराष्ट्र में पार्टी से नाराज नेताओं से करेंगे मुलाकात
शॉटगन और यशवंत सिन्हा 1 दिसंबर को महाराष्ट्र में पार्टी से नाराज नेताओं से करेंगे मुलाकात

डिजिटल डेस्क,नागपुर। बीजेपी आलाकमान से नाराज चल रहे सांसद नाना पटोले ने अब अन्य असंतुष्ट नेताओं को इकट्ठा करने की तैयारी करते दिखाई दे रहे हैं। इसी के चलते बीजेपी के पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा और शॉटगन यानी शत्रुघ्न सिन्हा 1 दिसंबर को विदर्भ आ रहे हैं। दोनों नेता अकोला में जीएसटी, नोटबंदी, कपास और धान को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की मांग को लेकर होने वाली मीटिंग में हिस्सा लेंगे।  सांसद पटोले ने बताया कि दोनों नेता इस मीटिंग में शामिल होंगे।

विदर्भ के बीमार नेताओं का इलाज करेंगे ये बड़े नेता


सांसद नाना पटोले ने कहा कि विदर्भ के नेताओं का स्वास्थ्य खराब चल रहा है इन नेताओँ का इलाज ये नेता करेंगे। बीजेपी प्रवक्ता माधव भंडारी द्वारा सांसद पटोले की भूमिका पर प्रहार करने के मुद्दे पर पटोले ने कहा कि मेरी चिंता न करें। भंडारा-गोंदिया में हमने बीजेपी को मजबूत बनाया है। राज्य में पहली बार भंडारा-गोंदिया जिला परिषद चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिला। इसके पहले कभी यहां बीजेपी को बहुमत नहीं मिला। पार्टी को यहां खड़ा करने का काम हमने किया तब जाकर भंडारा-गोंदिया में बीजेपी की स्थिति सुधरी और बहुमत मिला।

गौरतलब है कि सांसद नाना पटोले पिछले काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे हैं। उनके पार्टी विरोधी बयान सुर्खियां बन रहे हैं। अपनी ही पार्टी के नेतृत्ववाली सरकार के विरोध में  बयान देकर यशवंत सिन्हा व नाना पटोले दोनों ही चर्चा में आए थे जबकि शत्रुघ्न सिन्हा पिछले चुनाव से बीजेपी हाईकमान के आंखों की किरकिरी बने हुए हैं। अब ये विरोधी नेता एकजुट होकर अपनी ही पार्टी की नाकामी को गिना रहे हैं। यशवंत सिन्हा जब पिछली बार नागपुर आए थे तब नाना पटोले उनसे मिलने नागपुर एयरपोर्ट गए थे। दोनों नेताओं के बीच  करीब एक घंटे तक विविध विषयों पर चर्चा भी हुई थी । वैसे तो सांसद पटोले ने सितंबर में नागपुर से ही केंद्र सरकार के विरोध में खुलकर बोलना शुुरू कर दिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कहा कि वे किसी की बात सुनना पसंद नहीं करते हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को असक्षम ठहराते हुए कहा कि वे केंद्र से निधि नहीं ला पा रहे हैं। 

पटोले ने कहा था ,सुनना पसंद नहीं करते मोदी


एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भंडारा-गोंदिया से सांसद पटोले ने कहा था कि "मोदी को सवाल पूछना अच्छा नहीं लगा और वो उस वक्त बहुत गुस्सा हो गए थे जब मैंने ओबीसी मंत्रालय और किसानों की आत्महत्या के बारे में सवाल करने की कोशिश की थी। जब मोदी से सवाल किया जाता है, तो वो पूछने लगते हैं कि क्या आपने पार्टी का घोषणा पत्र पढ़ा है और क्या सरकारी स्कीमों की जानकारी है आपको?" 

पटोले को डांट लगने की खबर भी आई थी


गौरतलब है कि मीडिया में भी इस तरह की खबरें आई थीं कि मोदी ने सांसदों की बैठक के दौरान पटोले को फटकार लगाई थी। पटोले ने उस समय कहा कि मैंने ग्रीन टैक्स बढ़ाने, ओबीसी मंत्रालय और खेती में केंद्रीय निवेश सरीखे कुछ सुझाव दिए थे, इस पर मोदी नाराज हो गए और मुझे चुप रहने को कहा।

Created On :   9 Nov 2017 2:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story