- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर MNC ने कहीं की निधि कहीं की...
नागपुर MNC ने कहीं की निधि कहीं की खर्च, बीजेपी MLA गुस्साए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में विधायक निधि अंतर्गत चल रहे कामों को लेकर MNC पर शहर के बीजेपी MLA जमकर बरसे। विधायक निधि से हो रहे कामों की निधि और कहीं खर्च (हस्तांतरित) करने से विधायक खासे नाराज दिखे। विधायकों ने कहा कि स्थानीय विकास निधि और राज्य सरकार द्वारा ठोस प्रावधान किया गया है। इसके अंतर्गत शहर में 42 से 45 करोड़ रुपए के काम शुरू हैं। यह निधि राज्य सरकार से मिल रही है, इसलिए ठेकेदारों को बिल की रकम का भुगतान करने में आपत्ति नहीं होनी चाहिए, लेकिन यह निधि और कहीं खर्च की जाती है और ठेकेदारों के बिल रोक दिए जाते हैं। जिस कारण अनेक जगहों पर काम रुके पड़े हैं। मनपा आयुक्त वीरेंद्र सिंह ने आश्वस्त किया कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा। कुछ दिक्कतों के कारण इससे पहले हुआ होगा, लेकिन अब जिस लेखा अंतर्गत जो काम है, उस काम का पेमेंट संबंधित लेखा अंतर्गत होगा।
MNC के कांट्रेक्टर्स ने उठाया था आब्जेक्शन
समय से यह शिकायत थी कि मनपा प्रशासन द्वारा विधायक निधि की राशि और कहीं खर्च की जा रही है। इसे लेकर मनपा ठेकेदारों ने आपत्ति भी जताई थी। जिस कारण शहर में अनेक काम रुकने का आरोप भी लगाया गया था। नियमानुसार विधायक निधि की रकम और कहीं खर्च की नहीं जा सकती है। उसे विधायक निधि अंतर्गत कामों पर ही खर्च करना आवश्यक है, लेकिन आर्थिक संकटों के कारण मनपा निधि का एडजस्टमेंट करने के चक्कर में विधायक निधि और कहीं खर्च करती रही है। इन सभी शिकायतों को लेकर शुक्रवार को मनपा मुख्यालय में स्थायी समिति सभापति वीरेंद्र कुकरेजा ने शहर के भाजपा विधायक और अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विधायक सुधाकर देशमुख, सुधाकर कोहले, कृष्णा खोपडे, विकास कुंभारे, जलप्रदाय समिति सभापति पिंटू झलके, अतिरिक्त आयुक्त रवींद्र कुंभारे, मुख्य अभियंता मनोज तालेवार, कार्यकारी अभियंता नरेश बोरकर आदि उपस्थित थे।
सभापति कुकरेजा ने कहा कि, जिला नियोजन विकास निधि अंतर्गत शहर के छह विधानसभा क्षेत्र में हो रहे कामों को गति दें। काम होने के बाद ठेकेदारों को तत्काल रकम भुगतान करें। जिला नियोजन विकास निधि का स्वतंत्र लेखा तैयार करें। इस दौरान सभी विधायकों ने जिला नियोजन विकास निधि अंतर्गत नागपुर महानगर पालिका के माध्यम से शुरू कामों की निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत समीक्षा की। इन कामों की गति बढ़ाने के निर्देश विधायकों ने दिए। विधायकों ने सभी छह निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक कनिष्ठ अभियंता और एक सहायक देने की सूचना भी की। आयुक्त वीरेंद्र सिंह ने कहा कि, इस काम में कोई रुकावट नहीं आएगी। इस बाबत योग्य निर्णय लिया जाएगा।
Created On :   2 Jun 2018 6:08 PM IST