- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 22 को बीजेपी करेगी शिक्षा बचाओ...
22 को बीजेपी करेगी शिक्षा बचाओ आंदोलन, भ्रम में हैं 10वीं के छात्र
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश बीजेपी के शिक्षक आघाडी की ओर से 22 मई को राज्य में शिक्षा बचाओ आंदोलन किया जाएगा। बीजेपी शिक्षक आघाडी के पदाधिकारी राज्य सरकार के खिलाफ हर जिले के शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। बुधवार को बीजेपी शिक्षक आघाडी मुंबई-कोंकण विभाग के संयोजक अनिल बोरनारे ने यह जानकारी दी। बोरनारे ने कहा कि राज्य बोर्ड की कक्षा दसवीं के भूगोल विषय के अंक को लेकर असमंजस अब भी कायम है। इससे राज्य के 16 लाख विद्यार्थियों के अभिभावक भ्रम में हैं। कक्षा दसवीं के भूगोल विषय के अंक को लेकर शिक्षा विभाग और एसएससी बोर्ड ने कोई ठोस फैसला नहीं किया। प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड इस बारे में बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। बोरनारे ने कहा कि राज्य में कोरोना के नाम पर शिक्षा क्षेत्र में भ्रम की स्थिति बढ़ती जा रही है।
स्कूली शिक्षा विभाग ने अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं किया है। इसके विरोध में शिक्षा बचाओ आंदोलन किया जाएगा। बोरनारे ने कहा कि नए शैक्षणिक वर्ष की तैयारी नहीं होने के कारण अभिभावकों और स्कूलों को कोई जानकारी नहीं दी गई। स्कूलों में विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया केंद्रीय पद्धति से ऑनलाइन शुरू करने के बारे में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। बोरनारे ने कहा कि कोरोना नियंत्रण के लिए शिक्षकों की नियुक्ति चेकपोस्ट, राशन दुकानों और शराब की दुकानों के बाहर भीड़ नियंत्रण करने के लिए लगाई गई। सरकार के इस आदेश से शिक्षकों की छवि खराब हुई है। बोरनारे ने कहा कि शिक्षक भर्ती पर रोक, 1 अप्रैल 2019 से शिक्षकों का बकाया 40 प्रतिशत वेतन अनुदान, पिछले छह महीनों में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों का पेंशन शुरू न होने से शिक्षकों में नाराजगी है।
Created On :   20 May 2020 6:52 PM IST