जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश करने वाले भाजपा कार्यकर्ता की अस्पताल में मौत

  BJP worker tried to commit suicide by poison died in hospital
जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश करने वाले भाजपा कार्यकर्ता की अस्पताल में मौत
जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश करने वाले भाजपा कार्यकर्ता की अस्पताल में मौत

डिजिटल डेस्क, भंडारा। जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश करने वाले भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण अस्पताल कल्याण समिति के सदस्य की शनिवार शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम अजय गायधने बताया जा रहा है जो मोहाड़ी का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि अजय ने शनिवार 26 जनवरी सुबह 8 बजे अपने घर में जहर खा लिया था। परिजनों ने इसकी भनक लगते ही उसे मोहाड़ी के ग्रामीण अस्पताल में दाखिल कराया। हालत बिगड़ने लगी, तो अजय को भंडारा के जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया, लेकिन इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। अजय ने किस वजह से जहर खाकर आत्महत्या की इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है।

तेलंगाना में भी प्रेमी प्रेमिका ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की
उधर तेलंगाना के आसिफाबाद में 26 जनवरी को गोयगांव में प्रेमी प्रेमिका ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वांकडी मंडल के गोयगांव में रहने वाली गोरुबाई, उम्र 18 साल ने शुक्रवार रात कीटनाशक पीकर आत्महत्या की। उसी गांव का रहने वाला भरत उम्र 22 साल ने भी शनिवार शाम जहर गटक लिया। संबंधित परिवार वालों से पता चला कि दोनों के बीच में प्रेम संबंध चल रहा था। परिवारवालों को मंजूर नहीं था। जिस कारण दोनो के आत्महत्या कर ली। वांकिडी एस आई चंद्रशेखर ने मामला दर्ज कर लिया है।

Created On :   27 Jan 2019 3:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story