भाजपा की अंतर कलह अब सामने आने लगी- कमलनाथ

BJPs internal discord is now coming to the fore- Kamal Nath
भाजपा की अंतर कलह अब सामने आने लगी- कमलनाथ
- अल्प समय के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ का भाजपा पर निशाना भाजपा की अंतर कलह अब सामने आने लगी- कमलनाथ


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों के बीच चल रही गुटबाजी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा में अंतर कलह है, जो अब धीरे-धीरे निकलकर सामने आ रही है। आगे और भी कलह खुलकर सामने आएगी। रविवार सुबह अल्प समय के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ मीडिया से चर्चा कर रहे थे। यहां उनसे पिछले दिनों भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के मंच पर सीएम शिवराज सिंह के संबोधन के लिए आने पर पीछे कतार में बैठे प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया खड़े होकर ताली बजाने और बाद में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के अरविंद भदौरिया का कुर्ता पकड़कर खींचकर कुर्सी पर बिठा दिए जाने के मामले में सवाल पूछा था। यहां उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि आगे भी ऐसे कई मामले सामने आते रहेंगे। बढ़ती बिजली की दरों और अघोषित कटौती के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती निरंतर जारी है। बिजली की बढ़ी हुई दरों और बढ़ती महंगाई से हर वर्ग त्रस्त है। किसानों के साथ अन्याय हो रहा है आज मप्र की यही तस्वीर है जो आप सभी के सामने हैं, किन्तु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ढोलकी बजाकर पूरे देश में यह प्रचार कर रहे हैं कि मप्र बहुत आगे बढ़ रहा है, लेकिन प्रदेश की जनता अब भाजपा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कलाकारी वाली राजनीति को समझ चुकी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया का भी छिंदवाड़ा आगमन हुआ था। पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चर्चा के उपरांत श्री नाथ ने छिंदवाड़ा से प्रस्थान किया।

Created On :   24 April 2022 11:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story