- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- करंट लगने से जख्मी दुर्लभ पक्षी...
करंट लगने से जख्मी दुर्लभ पक्षी ब्लैक बिटर्न को मिला जीवनदान
डिजिटल डेस्क, नागपुर। खापरखेड़ा पॉवर स्टेशन परिसर में शुक्रवार की शाम को एक दुर्लभ प्रजाति का पक्षी ‘ब्लैक बिटर्न’ करंट लगने से बुरी तरह जख्मी हो गया। सूचना मिलते ही पक्षी मित्र गिरीश खोरगड़े मौके पर पहुंचे और पक्षी को वन विभाग के ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर (टीटीसी) ले गए। सेंटर में डॉक्टरों ने इलाज कर पक्षी की जान बचा ली। ‘ब्लैक बिटर्न’ को हिंदी में काला जुनबगुला कहते हैं। यह दुर्लभ प्रजाति है। यह पक्षी अपनी लंबी गर्दन व लंबी पीली चोंच से पहचाने जाते हैं। जन्म के बाद इनका रंग गहरा खाकी होता है, लेकिन बड़े होने पर इनका ऊपरी हिस्सा पूरा काला हो जाता है। इस पक्षी का भोजन मछली है। यह पक्षी खापरखेड़ा पॉवर स्टेशन परिसर में बिजली के तारों के संपर्क में आने पर करंट लगने से जख्मी हो गया था। इसकी सूचना मिलते ही गिरीश खोरगड़े तत्काल मौके पर पहुंचे और जख्मी पक्षी को अपने कब्जे में लेकर इसकी जानकारी मानद वन्यजीव संरक्षक कुंदन हाथे को दी। उन्होंने जल्द से जल्द पक्षी को सेमिनरी हिल्स टीटीसी सेंटर लाने के लिए कहा।
एक पैर की हड्डी टूटी
सेंटर में पहुंचने पर डॉ. सैयद बिलाल व सिद्धार्थ मोरे ने पक्षी का उपचार किया। उपचार के दौरान एक्स-रे में पक्षी के एक पैर की हड्ड़ी टूटने की बात सामने आई। ऑपरेशन कर डॉ. मयूर काटे ने उसके पांव में लोहे की पट्टी डाली है। पक्षी पूरी तरह स्वस्थ होने पर सेंटर की ओर से उसे खुली हवा में छोड़ दिया जाएगा। शनिवार को इस पक्षी को जीवित रखने के लिए जिंदा छोटी मछलियों की व्यवस्था सेंटर के कर्मचारी समीर नेवारे ने की।
Created On :   17 May 2020 7:11 PM IST