कांग्रेस ने कहा- भिवंडी स्ट्रांगरूम के बाहर होमहवन और जादूटोना करने की जांच हो

Black Magic in front of Bhivandi Strongroom, congress demand investigation
कांग्रेस ने कहा- भिवंडी स्ट्रांगरूम के बाहर होमहवन और जादूटोना करने की जांच हो
कांग्रेस ने कहा- भिवंडी स्ट्रांगरूम के बाहर होमहवन और जादूटोना करने की जांच हो

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस ने भिवंडी में ईवीएम रखे गए स्ट्रांगरूम के बाहर होमहवन और जादूटोना करने के मामले की जांच की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि भाजपा के किस नेता के कहने पर स्ट्रांग रूम के बाहर के जादूटोना किया गया है। इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि होमहवन की गतिविधि से पता चलता है कि भाजपा की विचारधारा अंधश्रद्धा को बढ़ावा देने वाली है। बुधवार को सावंत ने कहा कि भिवंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के एलकुंदे गांव स्थित प्रेसिडेन्सी स्कूल में ईवीएम रखा गया है। इस स्ट्रांगरूम के बाहर सोमवार को एक कार में कुछ लोगों को होमहवन करते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा और इस पर आपत्ति जताई।

सावंत ने कहा कि होमहवन करने वाले लोग कौन हैं। इनके पास जादूटोना की सामग्री कैसे आई। इसकी जांच स्ट्रांगरूम के सुरक्षा अफसरों को करनी चाहिए। सावंत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार आंख के सामने नजर आने के बाद भाजपा सभी तरह के हतकंडे का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि हार के डर से भाजपा के नेता गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही सरकार मशीनरी का गलत इस्तेमाल हो रहा है। 

Created On :   8 May 2019 1:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story