- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आईआरसीटीसी की फर्जी आईडी से टिकट की...
आईआरसीटीसी की फर्जी आईडी से टिकट की कालाबाजारी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। आरपीएफ ने गांधीबाग में छापेमारी कर रेल टिकट की कालाबाजारी का खुलासा किया है। जांच में लाखों रुपए के टिकट ऑनलाइन बुक करने का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में आमिर अली उमेद अली को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को आरपीएफ ने गांधीबाग, जलालपुरा में बंसल ट्रेडिंग कंपनी पर छापेमारी की। पुलिस ने यहां से मोबाइल, कंप्यूटर व अन्य दस्तावेज जब्त किए। इनकी कीमत करीब 50 हजार रुपए है। जांच में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। पुलिस की मानें तो आमिर अली उमेद अली ने पिछले एक-डेढ़ माह में 11 टिकट बुक किए। इनकी बुकिंग 3 फर्जी आईसीटीसी की आईडी के माध्यम से की गई। इन टिकट की कीमत 20 हजार 368 रुपए बताई जा रही है। इसी तरह, 25 अन्य फर्जी आईडी के माध्यम से वर्ष 2019-20 में 1399 टिकट की बुकिंग का खुलासा हुआ है, जिसकी कीमत 23 लाख 52 हजार रुपए है। यह कार्रवाई मंडल सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांडे के मार्गदर्शन में की गई। अलग-अलग ई-मेल से करता था काम : रेल पुलिस ने बताया कि आमिर अली ने अलग-अलग ईमेल के माध्यम से कुल 25 आईडी बनाई थी। इन्हीं आईडी से वह टिकट बुक करता था। किसी को शक न हो, इसलिए एक दिन में 2-3 टिकट ही बुक करता था। खास बात यह है कि एक आईडी का एक बार इस्तेमाल करने के बाद वह इसका उपयोग अगले एक माह तक नहीं करता था। महीनेभर में वह 60 से ज्यादा टिकट बुक करता था। कमीशन 1 हजार तक : सूत्रों के अनुसार, ट्रेनों में वेटिंग को देखते हुए यात्रियों से कमीशन वसूला जाता था। तय टिकट मूल्य से एक-एक हजार अधिक रुपए आमिर अली एक टिकट के लिए वसूलता था। इतवारी में भी सामने आया था इसी तरह का मामला : एक-डेढ़ माह पहले इतवारी में भी रेल पुलिस ने छापा मारा था। वहां से भी इसी तरह का फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ था। एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर हजारों का माल जब्त किया था। कुल मिलाकर फर्जी आईडी बनाकर टिकट बुक करने का खेल बड़े पैमाने पर उपराजधानी में चल रहा है। पुलिस की छापेमारी में तो एक-दो मामले खुल रहे हैं। ठीक से पुलिस जांच कर कार्रवाई करे तो दर्जनों इस तरह के मामले सामने आ जाएंगे।
जुआ अड्डे से 10 गिरफ्तार, 5 लाख रुपए का माल जब्त
जलालखेड़ा में चल रहे एक जुआ अड्डे पर ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने छापा मारा। अड्डे से 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। इनसे नकदी 26 हजार 780 रुपए, 10 मोबाइल फोन, 1 कार, 1 दोपहिया वाहन, 52 ताश पत्ते सहित करीब 5 लाख 30 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस दस्ते को शुक्रवार की रात में गुप्त सूचना मिली कि कुछ जुआरी जलालखेड़ा में एक मकान में जुआ खेल रहे हैं। दस्ते ने वहां पर छापा मारा। इस दौरान जुआरी चंदू मुरलीधर मोहोड, राजू गुलाबराव गिरि वरुड़, रामकृष्ण उदयभान कडू, संजय भावराव नारनवरे, विजय धनुजी पराते, चंद्रशेखर तुकारामजी अलोने और नरेंद्र वासुदेव ठाकरे जलालखेड़ा, स्वप्निल लतेश इखार काटोल, जिला अमरावती, कुलदीप संदीप चांडक काटोल, विजय हरिशंकर पुरोहित वरुड़ निवासी को गिरफ्तार किया।
Created On :   23 Aug 2020 4:35 PM IST