- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जिनके ट्रांसफॉर्मर फेल्युर रेट अधिक...
जिनके ट्रांसफॉर्मर फेल्युर रेट अधिक हैं उन्हें ब्लैक लिस्ट करें - चेयरमैन त्रिपाठी ने किया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिन कंपनियों के ट्रांसफॉर्मर फेल्युर रेट(असफलता दर) अधिक हैं उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाए। लैब में केबल और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर की टेस्टिंग भी बढ़ाई जाए। उक्त निर्देश बिजली कंपनियों के चेयरमैन व पीएमसी के एमडी आकाश त्रिपाठी ने नयागाँव स्थित डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर व केबल लैब के निरीक्षण के दौरान दिए।चेयरमैन श्री त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की यह लैब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मप्र शासन के आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि तीनों वितरण कंपनियों में इस तरह की लैब स्थापित की जा रही है। बताया जाता है कि इस लैब में अब तक 6 सौ डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों की टेस्टिंग हो चुकी है। पीएमसी के एमडी श्री त्रिपाठी के निरीक्षण के दौरान सीजीएम एफके मेश्राम, जीएस खनूजा, पूर्व क्षेत्र कंपनी के सीजीएम स्टोर डीके पांडे, डीई आरसी साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।
Created On :   7 Aug 2020 7:05 PM IST