रांझी में हुई अंधी हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा , तीनों आरोपी गिरफ्तार 

जीजा भांजे व एक नाबालिग ने की थी वारदात रांझी में हुई अंधी हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा , तीनों आरोपी गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । थाना रांझी क्षेत्र में पिछली रात हुई हत्या का राजफाश करते हुए पुलिस ने हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार  कर लिया है । आरोपी मृतक के ही नजदीकी रिश्तेदार निकले । एक बहनोई और उसका बेटा है जबकि तीसरा एक उसके बेटे का दोस्त एक नाबालिग लड़का है । इस तरह जीजा भांजे ने ही एक सहयोगी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था । पुलिस ने इस संबंध में एक पत्रकारवार्ता में बताया कि रांझी पुलिस जीसीएफ स्थित  खण्डहर क्वाटर में एक व्यक्ति के मृत पड़े होने की सूचना पर थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते हमराह स्टाफ  के तत्काल पहुंचे जहॉ  श्रीमति प्रीति कुलमाली उम्र 34 वर्ष निवासी आजाद नगर गोकलपुर ने बताया कि गोकलपुर मे अपेन पति के साथ प्रीति गारमेंट के नाम से दुकान चलाती है। उसके पति दिनॉक 29-9-21 को सुबह 11 बजे दुकान गये थे, वह दोपहर 1 बजे दुकान पहुंची  लेकिन वैक्सीन लगने के कारण दुकान मे नहीं बैठी घर वापस आ गयी। रात्रि 8-30 बजे उसकी पति से बच्ची की दवा लाने के सम्बंध में बात हुई। उसके पति दीपक रात 8-30 बजे तक दुकान बंद कर घर वापस  आ जाते थे, जो रात 9-30 बजे तक  घर वापस नहीं आये,  उसने पति को फोन किया तो पति का मोबाईल बंद आया, पति कई बार लेट घर आते थे इस कारण वह इंतजार कर रही थी किंतु  सुबह 8-30 बजे तक पति दीपक घर वापस नहीं आये, जिन्हें  खोजने के लिये   घर से निकली तो देखी कि जीसीएफ खण्डहर  क्वार्टर के पास उसकी दुकान मे उपयोग होने वाला थैला फटा हुआ पड़ा दिखा, पास जाकर देखा तो थैले में उसके पति का चार्जर और बच्ची की दवाई जो उसने मंगाई थी रखी थी,  जिसे  देखकर उसे आशंका हुई तो उसने अपने किरायेदार टंडन भैया को बुलाया, एवं उनके साथ जाकर खण्डहर क्वाटर मे  देखा तो  बिल्डिंग न. 319 के 1 नम्बर क्वाटर में उसके पति मृत पड़े हुये थे सिर में चोट है, आसपास खून फैला हुआ है,  किसी अज्ञात ने बडा पत्थर सिर पर पटककर उसके पति दीपक कुलमाली  उम्र 45 वर्ष की हत्या कर दी है।
 पुलिस ने बताया कि विवेचना के  दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर संदेही बंटी उर्फ ओमप्रकाश को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की तो पाया गया कि बंटी की पत्नि पांच बहिन है उसमे से एक बहिन नंदा फूलमाली शिक्षिका है जो पहिले मृतक दीपक फूलमाली के साथ रहती थी किन्तु विवाद होने के बाद वह अपनी बहिन बबीता अर्थात बंटी उर्फ ओमप्रकाश सोमकुवर के पास आकर रहने लगी थी, नंदा फूलमाली ने करीब 8 लाख रुपये के सोने चादी के जेवर  बबीता के पास रखे थे, माह जून में बबीता ने जेवर खोलकर देखा तो वह जेवर बेटेक्स के निकले थे नंदा को आशंका थी कि यह सब काम बबीता केे पति बंटी ओर उसके लडके सौरभ ने किया है तब वह बंटी का घर छोडकर  फिर से दीपक के साथ रहने लगी थी, दीपक फूलमाली अपनी बहिन नंदा फूलमाली का साथ दे रहा था,  इस बात से बंटी उर्फ ओमप्रकाश   दीपक से रंजिश रखता था औेर उसने अपने लडके सौरभ फूलमाली के साथ मिलकर दीपक को जान से मारने की योजना बनाई, दीपक प्रतिदिन दुकान बंद करके रात 8-30 बजे खण्डर क्वार्टरो के पास सेे होते हुए पैदल घर वापिस आता था इस बात को जानते हुए बंटी दिनाक 29/9/2021  को मोटर सायकिल से गोकलपुर मे दीपक फूलमाली की रैकी करने लगा तथा  सौरभ खण्हर क्वार्टरो के पास जाकर छिप गया,  जैसे ही दीपक दुकान बंद करके निकला तो बंटी ने फोन करके सौरभ को बताया, सौरभ अपने साथ एक अपचारी बालक को भी लाया था, जैसे ही दीपक खण्डहर क्वार्टरो के पास पहुचा तो  सौरभ ओर बंटी उर्फ  ओमप्रकाश ने दीपक को पकड लिया  एवं  सौरभ ने दीपक के सिर मे ईट मार दिया था ओैर गमझे से मुह व गर्दन को बांध दिया, फिर बंटी अैोर सौरभ तथा अपचारी  बालक, तीनों  दीपक फूलमाली को ढकेलते हुए खण्डहर क्वार्टरो तक ले गये और दीपक को पटक दिया तथा बंटी ने दीपक के पैर पकड लिये थे औेर सौरभ ने दीपक के सिर मे वही पडा कंक्रीट का बडा पत्थर उठाकर सिर में पटक कर दीपक की  हत्या कर दी और तीनों वहॉ से भाग गये।  
 

Created On :   1 Oct 2021 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story