देशभक्ति की अलख जगा रहा है मोदी का लिखा गीत, नागपुर के ब्लाइंड स्टूडेंट्स ने दी आवाज

Blind students sang a national pride song written by PM Modi,  Video Viral
देशभक्ति की अलख जगा रहा है मोदी का लिखा गीत, नागपुर के ब्लाइंड स्टूडेंट्स ने दी आवाज
देशभक्ति की अलख जगा रहा है मोदी का लिखा गीत, नागपुर के ब्लाइंड स्टूडेंट्स ने दी आवाज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी स्थित ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन के स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिखा गीत गाया है। वंदे मातरम की पंक्तियों से सजा यह गीत देश भक्ति पर लिखा गया है। खास बात यह है कि यह गीत गुजराती भाषा में लिखा गया था। जिसका अनुवाद मुंबई में मराठी गीतकार और कवि प्रवीण दवणे ने किया। इसमें बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए मशहूर गायक सुरेश वाडकर ने अपनी आवाज दी है। उनकी तान एल्बम में सुनी जा सकती है। इस गीत का कॉन्सेप्ट डॉक्टर बिन्दू त्रिवेदी ने तैयार दिया है। जिसका वीडियो संपादन संतरा नगरी में हुआ। नीरज नखाते के निर्देशन में इसे फिल्माया गया है।

नीरज के मुताबिक यह कोई कमर्शियल कॉज नहीं, बल्कि बच्चों में देशभक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए उठाया गया एक छोटा सा कदम है। शनिवार को 26 जनवरी, यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चे इस गीत को तिरंगा फहराने के बाद पेश करने जा रहे हैं। 

Created On :   25 Jan 2019 12:55 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story