- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- यात्रीगण कृपया ध्यान दें,...
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, बिलासपुर-रायगढ़ के बीच 13 दिन तक रहेगा ब्लॉक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बिलासपुर से रायगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच आवश्यक मरम्मत के लिए 13 दिन तक अलग-अलग जगह ब्लॉक लिया जाएगा। जिससे नागपुर और इतवारी स्टेशन से जुड़ी गाड़ियां प्रभावित होंगी। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 6 नवंबर को शाम 7.45 से रात 11.45 बजे तक 4 घंटे का ब्लॉक लिया जाने वाला है, जिससे इतवारी से रात 9.15 बजे छूटने वाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर 2.15 घंटे देरी से रवाना होगी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए प्रशासन की ओर से ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा एवं रायगढ़ के बीच 4, 5, 11, 12, 18, 19, 25 व 26 नवंबर को पैसेंजर बनाकर चलाया जाएगा।
इटारसी रेलवे स्टेशन पर पीट लाइन की मरम्मत से पैसेंजर ट्रेन प्रभावित
मध्य रेल नागपुर मंडल के नागपुर-इटारसी रेलवे स्टेशन के बीच पीट लाइन पर मरम्मत कार्य के कारण कुछ पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित होंगी, जिसमें गाड़ी नंबर 51829 नागपुर-इटारसी पैसेंजर 5 नवंबर से 31 दिसंबर तक रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 51830 इटारसी-नागपुर पैसेंजर गाड़ी भी उपरोक्त अवधि तक नहीं चलाई जाएगी। इस गाड़ी पर रोजाना सैकड़ों यात्री निर्भर रहते हैं। ऐसे में उक्त गाड़ियां 25 दिन रद्द रहने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
कलमना डबलिंग को निरीक्षण का इंतजार
ब्लॉक लेकर रेलवे ने नागपुर-कलमना डबलिंग का कार्य पूरा किया है। लेकिन 15 दिन से ज्यादा समय बीतने के बावजूद पटरी से यात्री गाड़ियों का आवागमन शुरू नहीं हो सका। काम होने के बावजूद हावड़ा लाइन से आने वाली गाड़ियों को तेजी नहीं मिल रही है। कई गाड़ियों को एक ही लाइन के कारण काफी देर तक आउटर पर खड़ा रहना पड़ रहा है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों की मानें तो रेलवे के सेफ्टी अधिकारी द्वारा अभी इस लाइन को ओके करार देना है। तब तक लाइन पर केवल मालगाड़ियों का ही आवागमन किया जाएगा। नागपुर से कलमना को जोड़ने के लिए केवल एक ही लाइन है। यहां गाड़ियों का आवागमन क्षमता से अधिक है, जिसके कारण हावड़ा से आने वाली गाड़ियों को कई घंटे तक आउटर पर खड़ा किया जाता है।
Created On :   5 Nov 2017 8:05 PM IST