थैलेसीमिया के मरीजों को रक्त देने से इनकार नहीं कर सकते ब्लड बैंक- होगी कार्रवाई

Blood banks cannot refuse to give blood to thalassemia patients
थैलेसीमिया के मरीजों को रक्त देने से इनकार नहीं कर सकते ब्लड बैंक- होगी कार्रवाई
थैलेसीमिया के मरीजों को रक्त देने से इनकार नहीं कर सकते ब्लड बैंक- होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य रक्त संक्रमण परिषद ने नागपुर समेत पूरे विदर्भ के ब्लड बैंकों को थैलेसीमिया के मरीजों को बगैर रक्तदाता की मांग के नियमित रक्त देने का निर्देश देते हुए कहा है कि इसका पालन नहीं करने वाले ब्लड बैंकों के खिलाफ परिषद कार्रवाई की जाएगी। राज्य रक्त संक्रमण परिषद के सहायक संचालक डॉ अरुण थोराट ने विर्दभ के सभी ब्लड बैंकों को नाेटिस जारी कर कहा कि पिछले दिनों नागपुर समेत विदर्भ के कई ब्लड बैंकों के थैलेसीमिया के मरीजों से डोनर उपलब्ध कराने, रक्त देने से मना करने और रक्त देने में देर करने की शिकायतें मिली है। थैलेसीमिया सोसाइटी ऑफ सेंट्रल इंडिया के अध्यक्ष डॉ विंकी रुघवानी ने पत्र लिखकर राज्य रक्त संक्रमण परिषद को यह जानकारी दी थी।

निशुल्क रक्त देने का बाध्य

डॉ थोरात ने बताया कि राष्ट्रीय रक्त संक्रमण परिषद, नई दिल्ली के दिशानिर्देश के अनुसार सभी ब्लड बैंक थैलेसीमिया के मरीजों को निशुल्क ब्लड देने के लिए बाध्य हैं। वे इसके लिए मरीजों से डोनर की मांग नहीं कर सकते हैं और न ही रक्त देने में देर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ परिषद कठोर कार्रवाई कर सकता है।

Created On :   13 May 2020 8:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story