- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- लापरवाही : हॉस्पिटल के बाहर पड़े...
लापरवाही : हॉस्पिटल के बाहर पड़े मिले एचआईवी के ब्लड सैंपल्स

डिजिटल डेस्क , नागपुर। जानलेवा और लाइलाज समझी जाने वाली घातक बीमारी HIV को लेकर सरकारी अस्पताल में घोर लापरवाही का नमूना सामने आया है। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) परिसर में ई-लाइब्रेरी के पास सड़क पर खुले में एचआईवी के करीब दर्जन भर ब्लड सैंपल्स पड़े मिले हैं।
माइक्रो बायोलाजी विभाग में भेजे जाते हैं जांच के लिए : उल्लेखनीय है कि ये सैंपल्स जांच के लिए माइक्रो बॉयोलॉजी विभाग में भेजे जाते हैं। इस तरह के सैंपल्स खुले में मिलना किसी के लिए भी घातक हो सकता है। ये सैंपल्स सड़क पर कैसे आए, इसकी जानकारी मेडिकल के किसी जिम्मेदार अधिकारी से नहीं मिल पाई है।
बीच सड़क पर पड़ीं मिलीं शीशियां से उठ रहे हैं सवाल : HIV रक्त के संक्रमण से भी होता है यह बात जगजाहिर है बावजूूद इसके मेडिकल अस्पताल परिसर में बीच सड़क पर पड़े एचआईवी के ब्लड सैंपल्स से कई सवाल उभरने लगे हैं। शक भी पैदा हो रहा है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि सैंपल्स की जांच किए बिना ही यहां फेंक दिए गए। इनमें कुछ शीशियां टूटी हुईं पाई गई हैं। यदि ऐसा है, तो मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। दूसरी ओर अन्य मरीजों सहित मेडिकल के स्टॉफ को इसके संपर्क में आने से बीमारी होने की आशंका बढ़ जाएगी।
बिखरे कांच के टुकड़े हो सकते हैं घातक : सड़क पर निकलने वाले लोगों को कांच के टुकड़े से ब्लड के संपर्क में आने से खतरा पैदा हो सकता है। यह बहुत ही घातक हो सकता है। इस संबंध में मेडिकल डीन डॉक्टर अभिमन्यु निसवाडे व अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर राजेश गोसावी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। जबकि सीनियर डाक्टर डॉ. प्रशांत जोशी का कहना है कि इस तरह के ब्लड सैंपल्स के संपर्क में आना घातक हो सकता है। यदि ब्लड ज्यादा समय तक खुले में रहता है, तो उसके ऑर्गनिज्म खत्म हो जाते हैं।
Created On :   15 Dec 2017 1:27 PM IST