- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शादी में खूनी झड़प- कैटरिंग...
शादी में खूनी झड़प- कैटरिंग व्यवसायी की हत्या, भतीजे पर भी जानलेवा हमला
डिजिटल डेस्क, नागपुर। हुड़केश्वर क्षेत्र में डांगे लॉन में पैसे को लेकर एक कैटरिंग व्यवसायी की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने कैटरिंग व्यवसायी के भतीजे पर भी जानलेवा हमला किया। वेटर का काम करने वाले 3 युवकों ने घातक शस्त्र व कांच की बोतल से घटना को अंजाम दिया। मृतक का नाम अखिलेश श्यामलाल मिश्रा (35) संत तुकारामनगर, ओल्ड कामठी रोड निवासी है। मृतक अखिलेश के भतीजे ओम उमेश मिश्रा (19) का मेडिकल अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायल ओम मिश्रा के पिता उमेश मिश्रा की शिकायत पर हुड़केश्वर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी तेजस दिगांबर शेंडे (21) आंबेडकर चौक, शांतिनगर और अनिल रूपचंद खोब्रागडे (35) साईंनगर कॉलोनी शांतिनगर निवासी को गिरफ्तार किया है। हुडकेश्वर के थानेदार प्रताप भोसले ने बताया कि फरार आरोपी राहुल उर्फ रोहित गुप्ता हिंगना निवासी की तलाश पुलिस कर रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 31 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं।
मांग रहे थे पैसे
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अखिलेश मिश्रा और उनके भाई उमेश मिश्रा कैटरिंग का व्यवसाय करते हैं। दोनों भाइयों ने विक्की गुमगांवकर के यहां शादी कार्यक्रम में कैटरिंग का काम लिया था। यह कार्यक्रम हुडकेश्वर स्थित डांगे लॉन में था। रात 10 से 10.30 बजे दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजन साथ में भोजन करने बैठे। इस दौरान अनिल, तेजस और राहुल ने उमेश से पैसे मांगे। उमेश ने कहा कि आखिरी पंगत निपटने के बाद सभी को पैसे मिल जाएंगे, लेकिन तीनों कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। वे गाली-गलौज करने लगे। यह देख अखिलेश ने बाहर चलकर बातचीत करने की गुजारिश की, ताकि समारोह में हंगामा न हो। उन सभी के बाहर जाते ही अचानक लॉन की सारी लाइटें बंद हो गईं। उधर, आरोपियों ने बाहर जाते ही अखिलेश के साथ विवाद शुरू कर दिया। तीनों आरोपी नशे में उमेश के साथ बुरी तरह उलझ पड़े। इस बीच, एक आरोपी ने अखिलेश के सिर पर कांच की बोतल (चर्चा है कि बियर की बोतल थी) से हमला किया। दूसरे आरोपी ने चाकू से उसकी कमर पर वार किया। उस समय वहां पर अखिलेश का भतीजा ओम भी साथ में था। उसने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने ओम पर भी जानलेवा हमला कर उसे गंभीर जख्मी कर दिया।
जान बचाने लॉन के अंदर भागे
अखिलेश और उसका भतीजा जान बचाने के लिए लॉन के अंदर भागे। चाचा- भतीजा खून से लथपथ थे। उनके पीछे-पीछे आरोपी भी लॉन के अंदर आ गए। विवाह समारोह में आए मेहमानों ने अनिल और तेजस को पकड़ लिया, मगर राहुल उर्फ रोहित भागने में कामयाब हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। दोनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक जांच के दौरान डाक्टरों ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर पुलिस को संदेह है, क्योंकि आरोपी पहले से ही पूरी तैयारी में आए थे। अखिलेश और आरोपियों के बीच घटना से पहले भी अनबन होने की चर्चा है। आरोपियों पर मिश्रा बंधुओं के कुछ पुराना पैसा भी बकाया था। पुलिस ने घटनास्थल से चाकू का कवर जब्त किया है।
Created On :   27 Dec 2020 5:09 PM IST