खूनी संघष...धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या

खूनी संघष...धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या
- अमरवाड़ा के छुई में भिड़े दो पक्ष, एक अन्य युवक घायल खूनी संघष...धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के ग्राम छुई में मंगलवार शाम खेत में आग लगाने की बात पर शुरू हुए विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। तीन भाइयों और पिता ने मिलकर पड़ोसी खेत मालिक पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हमला करने वाले पिता-पुत्रों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
एसडीओपी डॉ.संतोष डेहरिया ने बताया कि छुई निवासी बसंत यादव ने अपने खेत में आग लगाई थी। आग फैलकर पड़ोसी खेत मालिक मस्तराम यादव के खेत तक पहुंच गई थी। इस आग में खेत में रखे 30 पीवीसी पाइप जल गए थे। इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। शाम लगभग 6.30 बजे दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। विवाद में बसंत यादव और उसके दो भाई दीपक और संजय यादव के अलावा पिता ज्वाला यादव ने मस्तराम पर बरछी से हमला कर दिया। इस हमले में मस्तराम को गंभीर चोट आई थी। जिसे इलाज के लिए अमरवाड़ा अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के ज्वाला यादव को चोट आई है। जिसे इलाज के लिए अमरवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिता-पुत्रों के खिलाफ धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   27 April 2022 11:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story