- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- गैस कटर से एटीएम तोड़कर उड़ाये 23...
गैस कटर से एटीएम तोड़कर उड़ाये 23 लाख
By - Bhaskar Hindi |29 Aug 2022 5:29 PM IST
वर्धा गैस कटर से एटीएम तोड़कर उड़ाये 23 लाख
डिजिटल डेस्क, वर्धा. जिले के देवली पुलिस थाना अंतर्गत वायगांव निपानी परिसर के मेन रोड पर स्थित एसबीआई के एटीएम को चोर ने गैस कटर से काटा और मशीन में रखे 23 लाख 78 हजार रुपए उड़ा ले गया। वहीं दूसरी घटना वर्धा शहर के बोरगांव मेघे में स्थित एसबीआई के एक और एटीएम में हुई, जहां चोरों ने चोरी करने की कोशिश की, लेकिन पेट्रोलिंग करने वाले पुलिस का वाहन देख भाग गए। दोनों ही घटनाएं रविवार 28 अगस्त की मध्यरात्रि हुईं। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिये हैं। जांच के लिए पुलिस की आठ टीम बनाई गई हैं।
Created On :   29 Aug 2022 10:57 PM IST
Next Story