17 फरवरी से शुरु होंगी बोर्ड परीक्षाएं, जिले में 52 केंद्र बनाए गए

Board examinations will start from February 17, 52 centers have been set up in the district
17 फरवरी से शुरु होंगी बोर्ड परीक्षाएं, जिले में 52 केंद्र बनाए गए
शहडोल 17 फरवरी से शुरु होंगी बोर्ड परीक्षाएं, जिले में 52 केंद्र बनाए गए

डिजिटल डेस्क , शहडोल ।माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड की परीक्षाएं १७ फरवरी से शुरु हो रही हैं। कक्षा १२ वीं की १७ फरवरी से जबकि १० वीं की परीक्षाएं १८ फरवरी से शुरु होंगी। १० वीं की १० मार्च तथा १२ वीं की परीक्षा १२ मार्च को समाप्त होगी। जिले में इस बार इन परीक्षाओं के लिए ५२ केंद्र बनाए गए हैं। जहां २५ हजार १३१ परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें २४ हजार ३२८ नियमित तथा ७४३ परीक्षार्थी स्वाध्यायी हैं। कक्षा १० वीं में १५ हजार ४३७ नियमित तथा ३८८ स्वाध्यायी और कक्षा १२ वीं ८ हजार ८९१ नियमित और ३५५ स्वाध्यायी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
इस बार बने दो नए केंद्र
पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते बोर्ड की परीक्षाएं नहीं कराई गई थीं। इसके पूर्व के वर्ष में जिले में ५० परीक्षा केंद्र थे, जबकि इस बार दो नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोड़ारू विकासखण्ड गोहपारू तथा सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ार को नया केंद्र बनाया गया है। बताया गया है कि मांग और छात्र संख्या को देखते हुए नए केंद्र का निर्धारण किया गया है।
दो परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील
बनाए गए ५२ में दो परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील तथा एक केंद्र को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है। शिक्षा विभाग के अनुसार शासकीय रघुराज क्रमांक एक तथा शासकीय विद्यालय सिंहपुर को अति संवेदनशील माना गया है। जहां विशेष प्रेक्षकों की निगरानी में परीक्षाएं संचालित कराई जाएंगी। विशेषकर कठिन विषयों की परीक्षाओं में नजर रखी जाएगी। वहीं शासकीय उमावि निपनिया को संवेदनशील केंद्र की श्रेणी में रखा गया है।
तैयारियों में जुटा विभाग
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है। व्यवस्था बनाने व नकल रोकने के लिए निरीक्षण दल बनाए जा रहे हैं। जिला शिक्षाधिकारी रणमत सिंह ने बताया कि १४ फरवरी को गोपनीय सामग्री का वितरण समन्वय संस्था शासकीय रघुराज क्रमांक २ से किया जाएगा। यह सामग्री केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष को दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि दोनों कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं १२ फरवरी से २८ फरवरी तक आयोजित कराई जाएंगी। इसकी सामग्री का वितरण पांचों विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालयों में ११ फरवरी को किया जाएगा। परीक्षा के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन सभी को करना होगा। निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्र में जाने के पहले परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी। परीक्षा कक्ष में मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। परीक्षार्थियों को अपने पास सेनेटाइजर की छोटी बॉटल रखना होगा।

Created On :   10 Feb 2022 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story