लापता अकाउंटेंट का शव पुल के नीचे बोरे में मिला

Body of missing accountant found in the sack under the bridge
लापता अकाउंटेंट का शव पुल के नीचे बोरे में मिला
लापता अकाउंटेंट का शव पुल के नीचे बोरे में मिला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी से संदिग्ध स्थिति में लापता अकाउंटेंट का शव सोमवार को मौदा थानांतर्गत एक पुल के नीचे बोरे में मिला है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि वो करीब सप्ताह भर पहले गायब हो गया था। उसका अपहरण कर मौत के घाट उतार दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। मौदा थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद पड़ताल शुरु कर दी।  

दफ्तर नहीं पहुंचा अकाउंटेंट

हिवरी नगर निवासी राजू गिरधारीलाल नारंग, उम्र 50 साल निजी कंपनी में अकाउंटेंट था। 27 दिसंबर की दोपहर करीब बारह से साढ़े बारह के बीच वह  संदिग्ध स्थिति में लापता हो गया था। वह कलमना स्थित अपनी कंपनी से कंपनी के ही रामदासपेठ स्थित दफ्तर में जाने के लिए निकला था, लेकिन वहां पहुंचा नहीं। कंपनी के लोगों ने राजू को फोन लगाए तो उसके दोनों मोबाइल बंद थे। देर रात तक भी राजू के घर न आने से परेशान परिजन और कंपनी के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की,लेकिन कुछ पता नहीं चला। 

सनसनीखेज खुलासा 

खोजबीन जारी ही थी कि सोमवार को दिन में करीब साढ़े दस बजे सनसनीखेज खुलासा हुआ। मौदा और माथनी के बीच एक पुल के नीचे बोरे में राजू का शव पाया गया। शव बुरी तरह सड़-गल चुका था। घटनास्थल से पुलिस को आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पर्स आदि मिले थे। पर्स में करीब पंद्रह सौ से दो हजार रुपए के करीब नकदी थी। पुलिस ने आईकार्ड के आधार पर मृतक की शिनाख्त की। उसकी मौत के पीछे क्या वजह हो सकती है। पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है।  

Created On :   2 Jan 2018 5:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story