नगर निगम कर्मचारी बनकर महिलाओं के बैंक खाता से निकाले रुपए, आरोपी गिरफ्तार

Bogus municipal corporation employee arrested in a fraud case
नगर निगम कर्मचारी बनकर महिलाओं के बैंक खाता से निकाले रुपए, आरोपी गिरफ्तार
नगर निगम कर्मचारी बनकर महिलाओं के बैंक खाता से निकाले रुपए, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। स्वयं को नगर निगम कर्मी बताकर महिलाओं से छल पूर्वक अकाउंट एवं अधारकार्ड की जानकारी लेकर बैंक खाते से रुपए निकालने वाले एक शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करे हुए विवेचना में लिया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है, जिसके बाद और भी मामलों का खुलासा हो सकता है।

ऐसे बनाया ठगी का शिकार
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि ग्वारीघाट थाना अंतर्गत दुर्गा बाई बर्मन उम्र 40 वर्ष निवासी दुर्गा नगर भटोली ने एक लिखित शिकायत दी थी कि 3-4-19 को एक व्यक्ति कार एमपी 20 सीबी 8306 से उसके गांव आया और ललिता बाई जाबरे की किराना दुकान में बैठा और अपना नाम ज्ञानीश सोनी बताया जो टाई एवं परिचय पत्र गले मे लटकाया था। वह अच्छे कपड़े पहना था बोला कि वह नगर निगम जबलपुर जोन क्रमांक 11 से  आया है। म.प्र.शासन मुख्यमंत्री ने गरीबों एवं बेरोजगारों के लिए नयी योजना निकाली है, जिसमें हर गरीब को हर महीने 3500 रुपए भत्ता मिलना है।

योजना का नाम मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना है, आप लोग मुझे बैंक की पास बुक व अधारकार्ड का नम्बर दे दें। मशीन मे अपना अंगूठा लगाना होगा तो हम लोगों ने विश्वास कर उसे आधार कार्ड एवं पास बुक दिए, तो उस व्यक्ति ने मोबाईल से फोटो उतारा तथा आधार कार्ड का नम्बर मोबाईल मे नोट कर मोबाईल से अंगूठे लेने वाली मशीन फंसा कर हमारे दाहिने अंगूठा का निशान लिया एवं बोला कि दिनांक 24-4-19 तक आपके खाते में 3500-3500 रुपए आ जाएंगे। आरोपी ने संबंधित महिलाओं के खातों से हजारों रुपए की रकम निकाल ली। शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बैंक गई तो उड़ गए होश
दिनांक 5-4-19 को उसे पैसो की जरूरत पड़ने पर महिला अपने बैंक गयी और एक हजार रुपए निकालने हेतु फार्म भरकर दिया, तब जानकारी मिली कि उसके खाते मे पैसे नहीं है। पूछताछ करने पर बैंक वालों ने बताया कि दिनांक 3-4-19 को खाते से 4 हजार रुपए निकाले गए हैं, क्या तुमने किसी को अपना आधार नम्बर व बैक के एकाउंट का नम्बर दिया है। तब उसे समझ आया कि वह व्यक्ति जो स्वयं को ज्ञानीश सोनी, नगर निगम का कार्मचारी बता रहा था, उसने छल पूर्वक अकाउंट नम्बर एंव आधारकार्ड नम्बर लेकर अकाउंट से रुपए निकालते हुए धोखाधड़ी की है।

गांव की अन्य महिलाओं को भी बनाया शिकार
पुलिस ने बातया कि पीड़ित महिला गाँव आयी एवं सभी को जानकारी दी, सभी ने अपने अपने बैंकों मे जाकर पता किया तो ज्ञात हुआ कि नर्बदिया बाई के खाता से 20 हजार रुपए , प्रिति बर्मन के खाते से 300, भगवती बाई के 1 हजार रुपए, ललिता बाई खाते से 6500 रुपए निकाले हैं। नगर निगम जोन क्रमांक 11 में जाकर पतासाजी की गयी तो ज्ञात हुआ कि ज्ञानीश सोनी नाम का कोई कर्मचारी नहीं है।

ऐसे पकड़ा आरोपी को
गठित टीम द्वारा पतासाजी करते हुए विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर दुर्गा नगर मे दबिश देकर अल्टो कार एमपी  20 सीबी 8306 मे सवार व्यक्ति को पकड़ा गया। जिसने पूछताछ पर अपना नाम ज्ञानीश सोनी पिता सुरेश सोनी उम्र 29 वर्ष निवासी रघुराज नगर सतना का रहने वाला बताया। वह पिछले 4-5 दिनों से रामपुर से सांई मंदिर के पीछे किराए से मकान लेकर रह रहा था। जिसे अभिरक्षा में लेते हुए थाना ग्वारीघाट ले जाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो धोखाधड़ी कर खातों से ऑनलाईन पैसा निकालना स्वीकार किया। कब्जे से रजिस्टर जिनमें कई लोगो के नाम पते लिखे हैं, थम मशीन, मोबाईल आदि जब्त करते हुए और कहां कहां इस प्रकार की धोखाधड़ी की है, के सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है।

इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी ग्वारीघाट प्रीति तिवारी, उनि देवी सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक रंजीत सिंह, आरक्षक मुकेश शुक्ला, अजय सिंह , सुरेन्द्र सेन की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   7 April 2019 3:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story