बोलेरो और स्विफ्ट में टक्कर, तीन मामूली जख्मी

Bolero and Swift collide, three minor injured
बोलेरो और स्विफ्ट में टक्कर, तीन मामूली जख्मी
हादसा बोलेरो और स्विफ्ट में टक्कर, तीन मामूली जख्मी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. वर्धा रोड पर बोलेरो और स्विफ्ट कार के बीच भिड़ंत हो गई। कार में दो लोग सवार थे और बोलेरो में अकेला चालक था। दोनों कारों का नुकसान हो गया। कार में सवार लोग जन्मदिन की पार्टी मनाकर वर्धा रोड स्थित सेंटर प्वाइंट से लौटकर शांतिनगर की ओर जा रहे थे। हादसे में तीनों लोगों को मामूली चोटें लगी हैं। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर प्रतापनगर थाने की महिला पुलिस उपनिरीक्षक शीतल चामले सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची थीं।

मामले की छानबीन जारी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात करीब 12.30 बजे के दरमियान वर्धा रोड पर छत्रपति चौक पर बोलेरो (क्रमांक एम एच   31 सी एफ- 5361) और स्विफ्ट कार (क्रमांक एम पी 04 सी डब्ल्यू - 6143) के बीच आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। बोलेरो के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार का भी नुकसान हो गया। घटना के बाद प्रतापनगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों कारों को सड़क के बीच से हटाया। समाचार लिखे जाने तक प्रतापनगर पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी।

Created On :   14 Sept 2022 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story