आंगन में धूप सेंक रहे बुजुर्ग पर चढ़ी बोलेरो, मौत

Bolero climbs on the elderly who are sunbathing in the courtyard, death
आंगन में धूप सेंक रहे बुजुर्ग पर चढ़ी बोलेरो, मौत
- चौरई के चन्हियाखुर्द की घटना, गांव में हंगामा आंगन में धूप सेंक रहे बुजुर्ग पर चढ़ी बोलेरो, मौत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। चौरई थाना क्षेत्र के ग्राम चन्हियाखुर्द में शनिवार दोपहर घर के आंगन में बैठकर बुजुर्ग धूप सेंक रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर आंगन में जा घुसी। वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई थी। परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल लाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि चन्हियाखुर्द निवासी 65 वर्षीय बोहरी पिता धुन्नू वर्मा शनिवार दोपहर घर के बाहर आंगन में खटिया बिछाकर धूप सेंक रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार बोलरो वाहन अनियंत्रित होकर आंगन में आ घुसा। जिसकी चपेट में आने से बोहरी वर्मा को गंभीर चोटें आई थी। आनन-फानन में परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल लाया। जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
आहत परिजन और ग्रामीणों ने किया हंगामा-
दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस जब वाहन चालक और वाहन को थाने लाने लगी तो परिजन व ग्रामीण हंगामा करने लगे। हंगामें की सूचना पर तहसीलदार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

Created On :   18 Dec 2021 10:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story