- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Bollywood drugs case: biggest dealer arrested, drug worth 2.5 crores seized
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉलीवुड ड्रग्स मामला : सबसे बड़ा डीलर गिरफ्तार, ढाई करोड़ के नशीले पदार्थ जब्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को बॉलीवुड से जुड़े ड्रग्स के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। एनसीबी ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए बड़े पैमाने पर छापेमारी के दौरान ढ़ाई करोड़ रुपए से ज्यादा के नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम डीजे रिगेल महाकाल उर्फ जिनेंद्र जैन और आजम शेख जुम्मन है। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक जुम्मन महानगर में नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाला सबसे बड़ा डीलर है।
डीजे का काम करने वाले जैन को बुधवार को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई तो जुम्मन के बारे में जानकारी सामने आई। इसके बाद एनसीबी की टीम ने उसके अंधेरी के लोखंडवाला इलाके में स्थित घर में छापा मारा। छापेमारी के दौरान एनसीबी को पांच किलोग्राम मलाना क्रीम, एस्केटेसी टैबलेट और अफीम मिली। इसके अलावा आरोपी के घर से 12 लाख रुपए नकद भी बरामद हुए। बरामद मलाना क्रीम की कीमत ढाई करोड़ रुपए है। मलाना क्रीम हशीश के सबसे शुद्ध रूप है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में यह 50 लाख रुपए किलो कीमत पर बिकती है। जैन को एनसीबी ने उसी मामले में गिरफ्तार किया गया था जिसमें अभिनेता सुशांत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया था। दो और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 28 तक पहुंच गई है। जैन का नाम अनुज केशवानी नाम के पेडलर से पूछताछ में सामने आया था। केशवानी ने बताया था कि वह जैन से नशीले पदार्थ खरीदता था और इसे कैजान को देता था। कैजान के जरिए नशीले पदार्थ रिया और शोविक तक पहुंचता था। रिया और शोविक ने एनसीबी की पूछताछ में दावा किया है कि वे अभिनेता सुशांत सिंग राजपूत के लिए नशीले पदार्थ खरीदते थे।
मुंबई पुलिस ने भी दो पेडलरों को दबोचा
पुलिस की अपराध शाखा ने भी महानगर में नशे की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अल्पेश जैन और शाहनवाज शेख है। आरोपियों के पास से 115 ग्राम मेफेड्रान (एमडी) बरामद की गई है जिसकी कीमत 12 लाख रुपए है। पुलिस उपनिरीक्षक विजयेंद्र आंबवडे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर सांताक्रूज के दौलतनगर इलाके से गिरफ्तार किया गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नशे का शौक पूरा करने कार से ला रहे थे डोडा चूरा की खेप - कार से बरामद हुआ मादक पदार्थ, दो आरोपी हिरासत में
दैनिक भास्कर हिंदी: आर्टिफिशियल बालों में छिपा 3 करोड़ का ड्रग बरामद, तंजानियां से मुंबई पहुंचा मादक पदार्थ
दैनिक भास्कर हिंदी: सैंडलवुड ड्रग्स मामला: रागिनी द्विवेदी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉलीवुड ड्रग्स जांच : एनसीबी के 2 अधिकारी निलंबित (लीड-1)
दैनिक भास्कर हिंदी: जब नाडिन कोएल की मां को लगा कि गर्ल बैंड में शामिल होने पर ड्रग लेने लगेगी बेटी