विधायक निवास में बम की खबर से मचा हडकंप, देर रात आया था फोन 

Bomb at MLA residence, phone was received late at night
विधायक निवास में बम की खबर से मचा हडकंप, देर रात आया था फोन 
विधायक निवास में बम की खबर से मचा हडकंप, देर रात आया था फोन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में मंत्रालय के सामने स्थित विधायक आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। सोमवार रात पौने 12 बजे के करीब एक अज्ञात शख्स ने फोन कर दावा किया कि विधायक आवास में बम रखा हुआ है। आनन फानन में बॉम्ब स्क्वाड मौके पर पहुंच गया। पुलिस की टीम ने भी मौके पर पहुंच गई और वहां सुरक्षा के तगड़े इंतजाम कर दिए। काफी तलाशी लेने के बावजूद जब वहां कुछ नहीं मिला तो पुलिस ने फोन को किसी की शरारत बताया। 

पुलिस ने बताया कि रात 11 बजकर 40 मिनट पर अज्ञात नंबर से लैंड लाइन पर फोन कर एक व्यक्ति ने विधायक आवास बम से उड़ाने की धमकी दी। फोन करने वाले ने अपनी पहचान नहीं बताई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस के साथ डॉग स्क्वाड और बॉम्ब स्क्वाड तुरंत मौके पर पहुंच गए। तुरंत एहतियातन पूरी इमारत खाली करा ली गई।  इमारत में उस वक्त कुछ विधायक और उनके निजी सहायकों समेत करीब 150 लोग मौजूद थे। दो घंटे तक इमारत की जांच की गई लेकिन वहां किसी तरह का विस्फोटक नहीं मिला।

डीसीपी संग्रामसिंह निशानदार ने बताया कि तलाशी के बाद किसी तरह की संदिग्ध चीज नहीं मिली। पुलिस ने उस नंबर की पहचान कर ली है जिसके जरिए धमकी भरा फोन किया गया था। पुलिस नंबर के सहारे फोन करने वाले तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राकांपा प्रमुख शरद पवार और गृहमंत्री अनिल देशमुख के घर पर भी फोन कर धमकी दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार किया था।  
 

Created On :   29 Sept 2020 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story