- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Bombay High court maintains Khadse's relief
दैनिक भास्कर हिंदी: खडसे की राहत को हाईकोर्ट ने रखा बरकरार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने पुणे की जमीन खऱीद के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के जांच के घेरे में आए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खडसे के मामले को लेकर कहा है कि यदि कोई जांच में सहयोग करता है तो उसे गिरफ्तार करने की क्या जरुरत है। हाईकोर्ट में खडसे की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने फिलहाल खडसे को मिली अंतरिम राहत को मंगलवार तक बरकरार रखा है। याचिका में खडसे ने दावा किया है कि उनका पुणे की जमीन डील से कोई संबंध नहीं है। इसलिए ईडी की ओर से दर्ज किए गए मामले व समन को रद्द किया जाए। सोमवार को न्यायमूर्ति एसएस शिंदे व न्यायमूर्ति मनीष पीटले की खंडपीठ के सामने याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान खडसे की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता आबाद पोंडा ने कहा कि उनके मुवक्किल को आशंका है कि ईड़ी उन्हें जांच में असहयोग करने के नाम पर गिरफ्तार कर सकती है। वैसे मेरे मुवक्किल जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान मेरे मुवक्किल अपने बचाव में खमोश भी रह सकते है। यह उनका मौलिक अधिकार है। इस पर खंडपीठ ने कहा कि यदि कोई जांच में सहयोग कर रहा है तो उसकी गिरफ्तारी की क्या जरुरत है,क्या असहयोग को गिरफ्तारी का आधार बनाया जा सकता है। इस याचिका पर मंगलवार को भी सुनवाई जारी रहेगी। ईडी की ओर से पैरवी कर रहे एडिशनल सालिसिटर जनरल अनिल सिंह ने दावा किया कि खडसे की याचिका सुनवाई योग्य नहीं है।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: एकनाथ खडसे से ईडी ने की 6 घंटे पूछताछ, हर सवाल का दिया जवाब
दैनिक भास्कर हिंदी: एकनाथ खडसे को ईडी का नोटिस, NCP नेता काकडे ने किया दावा
दैनिक भास्कर हिंदी: राकांपा ने भाजपा छोड़ कर पार्टी में आए एकनाथ खडसे का किया जोरदार स्वागत
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: BJP को लगा बड़ा झटका, पार्टी से इस्तीफा देने वाले एकनाथ खडसे NCP में होंगे शामिल !
दैनिक भास्कर हिंदी: ससुर एकनाथ खडसे के इस्तीफे पर बहू रक्षा ने कहा- मैं तो भाजपा में ही हूं