शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने प्रकाशित हुई पुस्तक, केसरकर बोले - किताब में लिखी कहानियों से लें प्रेरणा

Book published to enhance the quality of education
शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने प्रकाशित हुई पुस्तक, केसरकर बोले - किताब में लिखी कहानियों से लें प्रेरणा
प्रथम संस्करण का विमोचन शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने प्रकाशित हुई पुस्तक, केसरकर बोले - किताब में लिखी कहानियों से लें प्रेरणा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसकर ने गुरूवार को "गुणी शिक्षक, गुणवंत शाला' नाम की पुस्तक के प्रथम संस्करण का विमोचन किया। यह पुस्तक महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षा परिषद द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने और उसके प्रचार प्रसार के उद्देश्य से तैयार की गई है। इस पुस्तक में मुंबई उपनगर के एक स्कूल और राज्य के चौतीस जिला परिषद स्कूलों में अभिनव शैक्षणिक पहल पर आधारित 35 लेखों को शामिल किया गया है। मंत्री केसकर ने अन्य शिक्षकों और स्कूलों से इस पुस्तक में लिखी सफलता की कहानियों से प्रेरणा लेने की अपील की है।महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षा परिषद केराज्य परियोजना निदेशक कैलास पगारे ने बताया की "निपुण महाराष्ट्र' पहल के तहत कई समूहों की स्थापना कर बच्चों की शैक्षणिक प्रगति में माता पिता की भागीदारी बढ़ाई जा रही है और यह पुस्तक निश्चित रूप से उपयोगी साबित होगी।
 

Created On :   11 March 2023 11:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story