अभियान चलाकर नि: शुल्क लगाया जाएगा कोरोना का बूस्टर डोज: डीएम

Booster dose of Corona will be applied free of cost by running the campaign: DM
अभियान चलाकर नि: शुल्क लगाया जाएगा कोरोना का बूस्टर डोज: डीएम
भदोही अभियान चलाकर नि: शुल्क लगाया जाएगा कोरोना का बूस्टर डोज: डीएम

डिजिटल डेस्क, भदोही। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कोरोनारोधी टीकाकरण में भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि 200 करोड वैक्सीन लगाने का आंकड़ा पार कर सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है। प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों व अनुशासित नागरिकों के सहयोग को समर्पित यह उपलब्धि कोरोना की पराजय का उद्घोष करती है। कोरोना के बचाव के लिए अभियान चलाकर एहतियाती खुराक दी जा रही है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देशन में अपर उप जिलाधिकारी अश्वनी कुमार पांडेय बुस्टर डोज खुराक लगवाकर कैम्प का शुभारम्भ किया। 
इस अवसर पर डीएम ने बताया कि आज कलेक्ट्रेट परिसर में कुल 131 लोगों को कोरोना टीकाकरण लगा। इसी तरह कल कलेक्ट्रेट कैम्पस के अलावा जिला न्यायालय परिसर, तहसील ज्ञानपुर परिसर के साथ अन्य स्थलों पर भी बुस्टर डोज कैम्प लगाया जाएगा। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कोविड टीकाकरण में लगें सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि समय से उपस्थित होकर लोगों को बुस्टर डोज लगायें। उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व भदोही वासियों से अपील किया कि वह बुस्टर डोज अवश्य लगवाए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संतोष कुमार चक ने बताया कि जिनकी कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज लगवाये 6 माह का समय पूर्ण हो चुका है। उनको समस्त सरकारी टीकाकरण केन्द्रो पर कोविड टीकाकरण की निःशुल्क प्रीकाशन डोज लगाया जा रहा है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय, महाराजा बलवन्त सिंह राजकीय चिकित्सालय भदोही, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपीगंज, भदोही, सुरियावॉ, औराई डीघ, अभोली पर 24 जुलाई से नियमित रूप से बुस्टर टीकाकरण लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 18 से 59 वर्ष की उम्र के लोगों को भी प्रीकाशन डोज निःशुल्क कर दी गई है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अगले 75 दिन यानि 30 सितंबर तक सरकारी अस्पतालों में सभी के लिए निःशुल्क एहतियाती डोज लगाने की व्यवस्था है।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डीआई ओझा ने बताया कि कोरोना अभी पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ है। इसलिए टीकाकरण और प्रोटोकाल पालन से ही कोरोना से खुद के साथ घर, परिवार और समुदाय को सुरक्षित बनाया जा सकता है। 18 वर्ष से ऊपर के लोगों में दूसरी डोज शत प्रतिशत लगाई जा चुकी है। 15 वर्ष से ऊपर के लोगों में भी प्रथम डोज शत प्रतिशत एवं 94 प्रतिशत दूसरी डोज लग चुकी है।

Created On :   21 July 2022 12:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story